जिला पंचायत में मुजफ्फरनगर का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित

सदन में जिले का नाम लक्ष्मीनगर करने की मांग पर दिखी सर्वसम्मति, एक देश एक चुनाव पर भी प्रस्ताव किया गया पारित;

Update: 2025-03-29 09:59 GMT

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत की बोर्ड मीटिंग में वार्षिक बजट के साथ ही कई विशेष प्रस्तावों को सदन ने पारित किया, लेकिन यह मीटिंग इसलिए बेहद खास रही कि पूरा सदन मुजफ्फरनगर जनपद का नाम बदलवाने के लिए एकजुट नजर आया। सदन में कुछ सदस्यों ने जिले का नाम लक्ष्मीनगर किये जाने के लिए आवाज उठाई तो पूरा सदन इस पर एकमत नजर आया। इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा लाये गय एक देश एक चुनाव विधेयक को भी सदन का पूर्ण समर्थन रहा है और ये दोनों प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं बोर्ड मीटिंग में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 72.65 करोड़ रुपये की आय का बजट पारित कर विकास कार्यों को गति देने की अनुमति सदन ने प्रदान कर दी है। सदन में कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने सख्त नाराजगी व्यक्त की और उनके खिलाफ कार्यवाही कराने का भरोसा सदन को दिया गया है।

72.65 करोड़ रुपये की आय का बजट पारित

कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला पंचायत के चौ. चरण सिंह सभा भवन में जिला पंचायत की बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया। शनिवार को हुई इस मीटिंग में प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार भी पहुंचे और सपा सांसद हरेन्द्र मलिक के प्रतिनिधि ने भी हिस्सा लिया। मीटिंग में गत कार्यवाही की पुष्टि सहित कुल 5 प्रस्ताव वाला एजेंडा अपर मुख्य अधिकारी ने सदन के सम्मुख रखा, जिसमें वार्षिक बजट सहित तीन विशेष प्रस्ताव शामिल किये गये थे। एजेंडे पर चर्चा के दौरान ही सभी प्रस्तावों को सदन की पूर्ण सहमति मिली। इसमें जिला पंचायत के एएमए ने सदन को बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिला पंचायत ने 72 करोड़ 65 लाख 97 हजार 66 रुपये की आय जुटाने का अनुमान लगाया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम छह माह में जिला पंचायत द्वारा 46.42 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है। इसके साथ ही सदन में मुजफ्फरनगर जनपद का नाम बदलकर इसे लक्ष्मीनगर किये जाने की आवाज भी बुलंद रही। कुछ सदस्यों ने चर्चा के दौरान इस मुददे को उठाया और इस पर पूरा सदन एक मत दिखाई दिया। सदस्यों ने कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद धार्मिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण और प्राचीन हैं। यहां शुकतीर्थ जैसा ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है, ऐसे में इस जनपद का नाम मुगलकालीन पहचान से अलग करते हुए इसे मां लक्ष्मी के नाम पर लक्ष्मीनगर करना चाहिए। वहीं सदन में एक देश एक चुनाव की व्यवस्था का भी समर्थन करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।


बैठक के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने बताया कि सदन में जिले के चहुमुखी विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये हैं। जनपद का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने और एक देश एक चुनाव का समर्थन हुआ है। इसके लिए हम जिलाधिकारी के माध्यम से दोनों प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भिजवायेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि मुजफ्फरनगर को लक्ष्मीनगर के नाम से नई पहचान दिलाने का काम जल्द किया जाये। जो अधिकारी पूर्व चेतावनी के बावजूद भी बैठक में नहीं पहुंचे, उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए हम शासन में भी पत्र लिखेंगे। बैठक में मंत्री अनिल कुमार, सांसद चंदन चौहान, विधायक राजपाल बालियान, सपा सांसद हरेन्द्र मलिक के प्रतिनिधि राकेश शर्मा, विधायक पंकज मलिक के प्रतिनिधि ओमकार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप के अलावा अन्य सदस्य व अधिकारी मौजूद रहे। 

Similar News