दून हाईवे पर आवारा पशु के कारण हुआ हादसा, दो दोस्तों की मौत, पांच घायल

गाजियाबाद से हरिद्वार घूमने जा रहे थे सात दोस्त, डिवाईडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर पलटी कार, परिवार में कोहराम;

Update: 2025-03-28 10:31 GMT

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रतनपुरी क्षेत्र में रायपुर नंगली के पास तेज रफ्तार होंडा अमेज कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में कार सवार 22 वर्षीय मोहित पुत्र रोहताश निवासी विजयनगर गाजियाबाद और उसके दोस्त 25 वर्षीय कुणाल पुत्र मनोज पाल निवासी बिहारीपुर गाजियाबाद की मौत हो गई। हादसे में कार सवार पांच अन्य युवक गंभीर घायल हो गए। कार सवार सात युवक गाजियाबाद से हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे थे कि इसी बीच बृहस्पतिवार रात दो बजे रायपुर नंगली के पास हाइवे पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके दूसरी ओर पलट गई। पुलिस ने घायलों को खतौली अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों को सूचना दी गई तो कोहराम मच गया। हादसे का मुख्य कारण आवारा पशु बताया जा रहा है। उसके अचानक ही कार के सामने आने पर यह हादसा हो गया।

रतनपुरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गाजियाबाद निवासी सात युवक कार से गुरूवार की रात हरिद्वार घूमने जाने के लिए गाजियाबाद से चले थे, जब वो शुक्रवार की अलसुबह करीब दो बजे रतनपुरी क्षेत्र में दिल्ली देहरादून हाइवे पर पहुंचे तो हादसे का शिकार हो गये। नेशनल हाईवे पर रायपुर नंगली के समीप कार के सामने अचानक बेसहारा पशु को देखकर चालक का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर कार डिवाईडर पार करते हुए सड़क के दूसरी ओर खाई में पलट गई।


हादसे में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में शेखर पुत्र बालूपाल निवासी बिहारीपुरा गाजियाबाद, सचिन पुत्र घनश्याम निवासी सि(ार्थ विहार गाजियाबाद, सोनू पुत्र शीशपाल निवासी विजयनगर गाजियाबाद, धर्मेंद्र पुत्र दिनेश निवासी सि(ार्थ विहार गाजियाबाद, धर्मेंद्र पुत्र रमेश निवासी सियाणा चांदपुर हाल निवासी विजयनगर गाजियाबाद शामिल हैं। मोहित पुत्र रोहतास निवासी विजयनगर गाजियाबाद और कुणाल पुत्र मनोज पाल निवासी बिहारीपुर गाजियाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत के चलते उन्हें रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा।

सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 28 मार्च की अलसुबह करीब 03.55 बजे रतनपुरी के एन.एच- 58 पर रायपुर नंगली फ्लाई-ओवर के पास एक कार पंजीकरण संख्या डीएल8सी एजेड 0356 होण्डा अमेज हरिद्वार जाते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 07 लोग सवार थे। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तथा राहत एवं बचाव करते हुए घायलों को उपचार हेतु सीएचसी खतौली भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दो लोग मोहित और कुणाल की मृत्यु हो गयी है। बाकी पांच लोग घायल हैं, जिनका उपचार कराया गया। 

Similar News