सपा सांसद के खिलाफ क्षत्रिय समाज ने किया प्रदर्शन
राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह को सौंपा गया;
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा महाराणा संग्राम सिंह उर्फ राणा सांगा के सम्बंध में दिये गये बयान के विरोध में शुक्रवार को क्षत्रिय समाज के लोगों ने जुलूस निकाला और प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
क्षत्रिय समाज के लोग सैंकड़ों की संख्या में हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर डीएम कार्यालय पर पहुंचे और सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह को सौंपा गया। कहा गया कि राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा सदन में राणा सांगा के खिलाफ गददार एवं देश द्रोही जैसे अपमानित शब्दों का प्रयोग करके अपमानित किया गया, जिससे समस्त क्षत्रिय एवं हिन्दू समाज में भारी रोष व्याप्त है।
उन्होंने सपा सांसद को तत्काल प्रभाव से राज्य सभा की सदस्यता से निष्कासित करते हुए गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने और देश में किसी भी महापुरूष के प्रति कोई भी गलत बयानबाजी करता है तो उनके खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग की गई। प्रदर्शन में जिला सहकारी बैंक के सभापति ठा. रामनाथ सिंह, राहुल चौहान, दीपक सोम, विशाल सिंह, अंकुर राणा, रितिक राणा, सन्दीप राघव, नवनीत राजा, सौरभ राणा, आदित्य चौहान आदि लोग शामिल रहे।