कलश यात्रा के साथ श्री बाला जी जन्मोत्सव का शुभारंभ
भरतिया कालोनी बाला जी धाम से निकाली गई भव्य कलश यात्रा में शामिल हुई सैंकड़ों महिला, 12 अपै्रल को निकलेगी शोभायात्रा;
मुजफ्फरनगर। भगवान श्री बालाजी का जन्म उत्सव गुरूवार को श्री राम चरित मानस ज्ञान कथा महायज्ञ के साथ ही शुरू हो गया है। इसके लिए सवेरे नई मण्डी में भरतिया कालोनी स्थित श्री बाला जी धाम मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई और कलश स्थापना के बाद श्र(ालुओं ने कथा वाचिका प्राची देवी का स्वागत किया और इसके साथ ही कथा महायज्ञ प्रारम्भ हुआ, जो 11 अपै्रल तक प्रतिदिन श्री बालाजी सत्संग भवन में चलेगा। इसके पश्चात 12 अपै्रल को श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी है।
नई मंडी भरतिया कालोनी में श्री बालाजी रोड स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे श्री बालाजी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार को क्षेत्र में भव्य कलशयात्रा निकाली गई। इसके साथ ही 3 अपै्रल से 14 अपै्रल तक मनाये जाने वाले श्री बालाजी जन्मोत्सव का शुभारंभ हो गया। श्री बालाजी मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी भीम कंसल ने बताया कि श्री बाला जी जन्मोत्सव के लिए भव्य तैयारियां मंदिर पर की गई हैं। गुरूवार से इसका प्रारम्भ हुआ है। श्री राम चरित मानस कथा महासज्ञ में भारी संख्या में श्र(ालुओं ने प्रतिभाग किया है। श्री बालाजी सत्संग भवन में दोपहर तीन बजे से सांय सात बजे तक श्री रामचरितमानस कथा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। अंतराष्ट्रीय कथा वाचिका प्रीति देवी का भक्तों ने यहां स्वागत किया है। कथा से पूर्व मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सुबह नौ बजे बालाजी महाराज की पूजा अर्चना की गई, जिसके यजमान विशाल गोयल सपत्नीक व विभोर तायल सपत्नीक रहे।
कलश यात्रा में डीजे, बैंड व रथ पर चंद्र किरण गर्ग गुरु जी उपस्थित रहे तथा कथावाचिका प्राची देवी कार में मौजूद रहीं। भीमसेन कंसल सिर पर रामचरित मानस लेकर व सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश रखकर चले। कलश यात्रा में भक्तजन डीजे और बैंड पर भजनों की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। महिलाएं व पुरुष मंदिर प्रांगण से चलकर डाकखाना बिंदल बाजार जैन मंदिर बिजली घर से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पर पहुंचकर संपन्न हुई। भीम सैन कंसल ने बताया कि 12 अपै्रल को सवेरे महाआरती के बाद स्वर्ण श्रृंगार के साथ श्री बालाजी जी महाराज अपने स्वर्ण रथ पर सवार होकर भक्तों का कल्याण करने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस शोभायात्रा की भक्तों के द्वारा भव्य तैयारी की गई है। 13 अपै्रल को रात्रि में जागरण के बाद 14 अपै्रल को इस जन्मोत्सव समारोह का भण्डारे के साथ समापन होगा। इस दौरान अध्यक्ष हरिशंकर तायल, भीमसेन कंसल, कुलदीप कुमार, सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, अशोक कुमार, जेपी गोयल, रजनीश कुमार, रजत गोयल, कैलाश, रविंद्र जैन के साथ ही सैंकड़ों भक्त मौजूद रहे।