नगरपालिका ने टैक्स के रूप में की रिकॉर्ड वसूली

पिछले साल के मुकाबले करीब तीन प्रतिशत ज्यादा टैक्स कराया जमा, कर विभाग ने की विज्ञापन शुल्क में दोगुना से भी ज्यादा आय;

Update: 2025-04-03 10:56 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् ने कर करेत्तर के रूप में वार्षिक वसूली में इस बार भी नया रिकॉर्ड कायम करने का काम कर दिखाया है। पालिका के कर विभाग ने गत वर्ष के मुकाबले इस साल करीब तीन प्रतिशत ज्यादा राजस्व वसूल किया है। इसमें विज्ञापन शुल्क में तो दो गुना से भी ज्यादा राजस्व पालिका ने प्राप्त कर साबित कर दिया है कि इसमें पिछले सालों में टैक्स वसूली में कितनी लापरवाही बरती जा रही थी। इस वसूली के आधार पर अब पालिका ने शासन से अतिरिक्त बजट हासिल करने के लिए भी अपनी कवायद शुरू कर दी है। पिछले साल भी 25 प्रतिशत ज्यादा वसूली होने के कारण पालिका को शासन से अतिरिक्त विकास बजट उपलब्ध कराया गया था।

नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर के कर विभाग द्वारा चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के मार्गदर्शन में राजस्व वसूली में रिकॉर्ड कायम किया गया है। पालिका को मिले लक्ष्य के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए करीब 128 प्रतिशत राजस्व प्राप्त कर लिया गया है। पालिका ने गृहकर के रूप में लक्ष्य के सापेक्ष 137 प्रतिशत, जलकर के रूप में 134 प्रतिशत और अन्य मदों में 144 प्रतिशत राजस्व वसूल किया है। इससे पालिका के टैक्स विभाग में हर्ष बना नजर आ रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पालिका द्वारा 125 प्रतिशत राजस्व वसूल किया गया था। इस बार यह वसूली 128 प्रतिशत तक पहुंची है।

शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पालिका को 8 करोड़ 33 लाख 47 हजार रुपये टैक्स के रूप में राजस्व जुटाने का लक्ष्य दिया गया था। इसके सापेक्ष मार्च 2025 तक पालिका ने इस वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ 61 लाख 92 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त कर लिया है। यानि लक्ष्य के मुकाबले 127.41 प्रतिशत राजस्व वसूली कर पालिका के कर विभाग ने वसूली का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। गत वित्तीय वर्ष में पालिका के इसी विभाग ने 10 करोड़ 45 लाख 66 हजार रुपये की वसूली की थी। इस साल इसमें काफी बढ़ोतरी हुई है। कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि कर विभाग में रिकॉर्ड राजस्व वसूली की गई है। इसमें गत वर्ष के मुकाबले करीब तीन प्रतिशत राजस्व ज्यादा मिला है। गत वर्ष विज्ञापन शुल्क मद में पालिका को 24 लाख मिले थे, लेकिन इस साल यह दोगुना से भी ज्यादा 54 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि हम लक्ष्य के सापेक्ष 150 प्रतिशत का आंकड़ा जुटाने के प्रयास में थे, लेकिन इस वित्तीय वर्ष में इसे पूरा करने का लक्ष्य अभी से बना लिया गया है।

जलकल विभाग राजस्व वसूली में पिछड़े, पिछले साल के मुकाबले घटी आय

मुजफ्फरनगर। कर विभाग में जहां गृहकर और जलकर के साथ ही अन्य सभी मदों में राजस्व वसूली में बढ़ोतरी करने में सफल रहा है, वहीं जलकल विभाग जल मूल्य के रूप में राजस्व अर्जित करने में लक्ष्य से बहुत पीछे खड़ा नजर आ रहा है। जलकल विभाग के द्वारा जल मूल्य के रूप में राजस्व एकत्र किया जाता है। इसमें इस साल शासन ने 131.25 लाख रुपये का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य दिया था, जिसके सापेक्ष विभाग द्वारा केवल 71.34 प्रतिशत ही वसूली की है। इस मद में जलकल विभाग 93.63 लाख रुपये ही जुटा पाया है, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जल मूल्य के रूप में जलकल विभाग ने एक करोड़ 16 लाख रुपये राजस्व के रूप में वसूल किये थे, पिछले साल का आंकड़ा भी नहीं जुटाने पर जलकल विभाग के प्रति चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नाराजगी जताई है और जलकल अभियंता सुनील कुमार से इस सम्बंध में जवाब भी मांगा है।

Similar News