आईएमए के क्रिकेट टूर्नामेंट में चिकित्सकों ने दिखाई अपनी खेल प्रतिभा
तीन दिवसीय टूर्नामेंट में डा. संजीव जैन के सर्जिकल स्ट्राइकर्स ने जीता खिताब, डा. सहज गर्ग की टीम रही उप विजेता;
मुजफ्फरनगर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच मुजफ्फरनगर ने आईएमए परिवार के सदस्यों के खेल मनोरंजन के लिए आईपीएल की तर्ज पर तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें आईएमए सदस्य चिकित्सकों के बीच छह टीमों का विभाजन करते हुए टूर्नामेंट में यादगार मैच आयोजित कराये गये, जिसमें चिकित्सक सदस्यों ने अपनी खेल प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का यादगार बनाने का काम किया। टूर्नामेंट का खिताब डा. संजीव जैन की टीम सर्जिकल स्ट्राइकर्स ने अपने नाम किया और डा. सहज गर्ग की टीम स्टेथोस्कोप उप विजेता रही।
आईएमए के मीडिया प्रभारी डा. सुनील सिंघल ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच मुजफ्फरनगर प्रतिवर्ष अपने सदस्यों व परिवार जन के लिए स्पोर्ट्स वीक का आयोजन करता है जिसमंे कि विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसे कि बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्केटिंग और शतरंज आदि का आयोजन किया जाता है, जिसमंे कि सदस्य व परिवार जन बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं, इसमें मनोरंजन के साथ-साथ खेल कूद को भी बढ़ावा मिलता है। समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करना शारीरिक व मानसिक विकास के लिए भी जरूरी होता है। इस बार अध्यक्ष डा. सुनील चौधरी व सचिव डा. मनोज काबरा के निर्देशन में तीन-दिवसीय संध्याकालीन क्रिकेट टूर्नामेन्ट मैग बॉक्स क्रिकेट का आयोजन किया गया जो कि मैग स्पोर्ट्स अकादमी में सम्पन्न कराया गया।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आईएमए सदस्य 48 डाक्टर सदस्यों को मिक्स करके 6 टीम बनाई गई। सब मैच नाईट में मैग बॉक्स में कराये गए। इन टीमों को विभिन्न नाम दिए गए और हर टीम को एक कलर की ड्रेस निर्धारित की गई। दो अप्रैल, बुधवार को खेले गए फाइनल मैच टीम स्टेथोस्कोप, जिनके कप्तान डा. सहज गर्ग थे ने टीम स्टीकर्स, जिसके कप्तान डा. संजीव जैन और डा. पंकज सिंह थे के बीच खेला गया और टीम सर्जिकल स्ट्राइकर ने प्रतिद्वंद्वी टीम स्टेथोस्कोप को हराकर विजेता का खिताब प्राप्त किया। टीम स्टेथोस्कोप उपविजेता रही। इससे पहले सेमीफाइनल में टीम मेडिकल मैवेरिक्स जिसके कप्तान डा. मनोज काबरा और दूसरी टीम एंटीबायोटिक एवेंजर्स जिसके कप्तान डा. यश अग्रवाल थे, अपना मैच हार गए। इस टूर्नामेंट में सभी टीमों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया। प्लेयर ऑफ थे टूर्नामेंट डा. सुजीत रहे। बेस्ट बैट्समैन डा. सुजीत, बेस्ट बॉलर डा. रवि और डा. असरार चुने गये। बेस्ट फील्डर का खिलाब डा. मिनोचा को मिला। अंपायर की यादगार भूमिका डा. अविनाश रमाणी, कोविद जैन और गौरव अरोरा ने निभाई। कमेंटेटर्स डा. रीना, डा. दीपक और डा. एससी गुप्ता रहे। खेलने वाले सभी सदस्यों को अवार्ड देकर समानित किया गया। इस पूरे टूर्नामेंट के आयोजक डा. यश अग्रवाल, डा. अनुभव जैन, डा. रवि त्यागी, डा. विभोर कुशवाहा व डा. कोविद जैन थे। क्रिकेट टूर्नामेंट में आई एम ए के काफ़ी संख्या में चिकित्सक सदस्यों व उनकी फैमिली और बच्चो ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन किया व खेल का खूब आंनद लिया। टीम मैग स्पोर्ट्स की तरफ से गौरव अरोरा, अर्जुन, मयूर, अतुल, अर्नव, अनमोल, अजीत का पूर्ण सहयोग रहा।