स्वर्गीय लक्ष्मीचंद त्यागी (पूर्व चेयरमैन बुढ़ाना) की 11वीं पुण्यतिथि बुढ़ाना में मनाई गई

Update: 2022-11-03 13:32 GMT

मुजफ्फरनगर। समाधि स्थल पर वैदिक यज्ञ का हुआ और इसके बाद स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज में एक्यूप्रेशर उपचार एवं रक्तदान कैंप आयोजित हुआ।

एक्यूप्रेशर उपचार एवं रक्तदान कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक बुढ़ाना राजपाल बालियान ने किया। स्वर्गीय लक्ष्मीचंद त्यागी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पूर्व चेयरमैन लक्ष्मीचंद त्यागी ने सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनकी पुण्यतिथि पर इस तरह के कैंप आयोजित करना अच्छा कार्य है।

एक्यूप्रेशर कैंप में विशेषज्ञ राकेश शर्मा और उनकी अनुभवी टीम ने मरीजों का उपचार किया। गर्दन दर्द, कमर दर्द, आंतों की समस्या, माइग्रेन, शुगर, बीपी, पेट की समस्या, गैस, कब्ज, एसिडिटी, हृदय रोग, किडनी रोग, नींद न आना, साइटिका, स्लिप डिस्क,थायराइड, पैरालाइसिस, भूख की समस्या, डिप्रेशन आदि के मरीज पहुंचे थे। रक्तदान कैंप में डॉ. यासीन राणा का विशेष सहयोग रहा।

विधायक राजपाल बालियान के हाथों एक्यूप्रेशर उपचार और रक्तदान में लगी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वर्गीय लक्ष्मीचंद त्यागी के पुत्र सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, विनोद त्यागी एडवोकेट, डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन सुबोध त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान लाला निरंजन स्वरूप, मेपल्स स्कूल के चेयरमैन राजीव गर्ग, राधेश्याम ठेकेदार, नितिन कंसल, आदेश त्यागी, दुष्यंत त्यागी, अभिनव त्यागी, धनप्रकाश त्यागी, सुशील त्यागी, डॉ. नूरहसन सलमानी, मोहम्मद खालिद, सैय्यद बाबर, अनुज संगल, मनोज त्यागी, साजिद अली उर्फ मुन्ना, मुकुल मित्तल,राजेश्वर त्यागी, सतीश त्यागी, ललित शर्मा, नितिन शर्मा, पवन त्यागी, संजय त्यागी, धनप्रकाश त्यागी, सचिन त्यागी, नीलू त्यागी, वैभव त्यागी, मोहित त्यागी आदि मौजूद रहे।

Similar News