एम.जी. पब्लिक स्कूल में लगा आई कैम्प, 160 लोगों को मिला उपचार
जांच में मोतियाबिंद पाये जाने पर 27 नेत्र रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है;
मुजफ्फरनगर। एमजी. पब्लिक स्कूल परिसर में वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय, प्रेमपुरी जनपद मुजफ्फरनगर के सहयोग से विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी की पुण्य स्मृति में आँखों के निःशुल्क विराट कैंप का आयोजन किया गया। आज प्रातः यहां पर वरदान नेत्र चिकित्सालय, प्रेमपुरी की विशेषज्ञा नेत्र चिकित्सक डॉ. स्वाति अग्रवाल (एमबीबीएस, एमएस) के द्वारा रोगियों के नेत्रों का परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवाई वितरित की गयी और मोतियाबिंद के मरीजों का फ्री ऑपरेशन के लिए चयन हुआ। शिविर में 160 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।
एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में रविवार को विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने अतिथियों, चिकित्सकों और उपचार के लिए आये नेत्र रोगियों का विद्यालय प्रांगण में स्वागत किया। शिविर का शुभारंभ एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश चंद गोयल ने किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि एम.जी. पब्लिक स्कूल में मासिक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन माह के प्रत्येक चौथे रविवार को किया जा रहा है। इसमें सेवा और सुविधा को लगातार बेहतर बनाने का प्रयास हम कर रहे हैं। रविवार को प्रातः 9.30 बजे से 12.30 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वरदान नेत्र चिकित्सालय, प्रेमपुरी की टीम का हमें पूरा सहयोग मिला। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञा डॉ. स्वाति अग्रवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ सेवा प्रदान की और नेत्र रोगियों को उपचार परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया। बताया कि शिविर में 160 नेत्र रोगियों का परीक्षण करते हुए परामर्श दिया गया। जांच में मोतियाबिंद पाये जाने पर 27 नेत्र रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है। ऑपरेशन के साथ ही इनको ले जाने और लाने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
इस दौरान मुख्य रूप से एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश चंद गोयल, वरिष्ठ सर्जन डॉ. एससी गुप्ता, वरदान नेत्र चिकित्सालय प्रेमपुरी के अध्यक्ष शिवचरन दास गर्ग, सचिव पवन गोयल, कोषाध्यक्ष भानु प्रताप अग्रवगाल, कर्नल सुधीर कुमार सिंह, सीए अजय अग्रवाल, योगेन्द्र जैन, रामकुमार तायल मौजूद रहे। शिविर आयोजन में डॉ. स्वाति अग्रवाल और उनकी टीम में शामिल मयूर अग्रवाल, मोहिनी प्रजापति, पूजा, परवेज आलम, आकाश कुमार और डॉ. अजहर हुसैन के साथ ही विद्यालय स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।