बच्चे के साथ बैठे सरफराज पर गोविंद ने चला दी कुल्हाड़ी, कहा-26 को मारूंगा
झिंझाना के गांव में सिरफिरे के कातिलाना वार से ग्रामीणों में दहशत;
शामली। झिंझाना के गांव में एक घर के बाहर बच्चे के साथ बैठे सरफराज नामक युवक पर एक सिरफिरे गोविंद नामक युवक ने अचानक ही कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि गोविंद गांव में खुलेआम कुल्हाड़ी लेकर घूम रहा है। इस सनसनीखेज घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव टोडा निवासी सरफराज गांव में रविवार को एक घर के बाहर बैठा हुआ था, उसके पास ही एक मासूम बच्चा भी बैठा था और गांव के दूसरे लोग भी वहां नजर आ रहे हैं, तभी गोविंद नामक युवक हाथ में कुल्हाड़ी लेकर वहां पर पहुंचा और उसने अचानक ही सरफराज की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सरफराज के चेहरे, गर्दन और कंधे पर कई वार किए। हमले में सरफराज गंभीर रूप से घायल हो गया। सरफराज लगातार कुल्हाड़ी के वार को अपने हाथों से रोकने का प्रयास करता रहा और फिर लड़खड़ाते हुए भागने लगा। यह देखकर वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर फरार हो गया। आरोपी कुल्हाड़ी लेकर गांव में खुलेआम घूम रहा है और दहशत का माहौल बना हुआ है।
घायल सरफराज की मां ने आरोप लगाया कि हमला करते समय गोविंद बार-बार धमकी दे रहा था। वह चिल्ला रहा था, अगर बच सको तो बच लो, मैं 26 लोगों को मारूंगा। इस बयान के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं और जान का खतरा बना हुआ है। हमले के दौरान सरफराज के पास ही एक छोटा बच्चा भी बैठा था, उसे भी नुकसान हो सकता था। घायल के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहा है और फिर से हमला कर सकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही झिंझाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि आखिर मामला क्या है और उसने सरफराज पर हमला क्यों किया है, कोई पुरानी रंजिश तो नहीं है। वहीं सरफराज की हालत गंभीर बताई जा रही है। गांव में भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर किसाना को मार डाला
शामली। आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के गांव नंगली में शनिवार देर रात नलकूप पर 45 वर्षीय किसान मनोज कुमार की दो युवकों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसान मनोज शनिवार रात गांव के नजदीक अपने खेत में नलकूप पर गया था। देर रात शोरशराबा होने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो वह गंभीर घायलावस्था में नलकूप पर मिला। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बनत निवासी दो युवकों के साथ रात में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। चाकू या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।