नरेश टिकैत ने किया सिंधु जल संधि रोकने का विरोध

भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा-केन्द्र सरकार का यह फैसला गलत, किसान हित में पानी चलता रहना चाहिए;

Update: 2025-04-28 10:15 GMT

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने पहलगाम आतंक हमले के विरोध में केन्द्र सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाये जा रहे कदम को लेकर बातचीत की। उन्होंने इस आतंकी हमले के प्रति आक्रोश प्रकट किया और इसके इंसानियत के खिलाफ हमला बताते हुए आतंकवादियों के खिलाफ एक मजबूत और गंभीर कार्यवाही करने के लिए आवाज भी उठाई, लेकिन सरकार के द्वारा सिंधु जल संधि पर रोक लगाने के फैसले का विरोध करते हुए इसे साफतौर पर गलत बताते हुए कहा कि किसान हित में पानी चलता रहना चाहिए, इसको रोका न जाये।

भारतीय किसान यूनियन ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद केन्द्र सरकार के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई सख्ती और सिंधु जल संधि को निलंबित रखने के निर्णय को लेकर देशभर में राजनीति हो रही है। इसको लेकर पक्ष और विपक्ष खड़ा नजर आ रहा है। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत का भी एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान नरेश टिकैत सिंधु जल संधि को ब्रेक करने के सरकार के फैसले को गलत बता रहे हैं।

मीडिया को दिए अपने बयान में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि हमारी बातों को लेकर विरोध और समर्थन दोनों ही लोग करते हैं, हम ऐसे मुद्दों पर कम ही बोलते हैं, लेकिन एक किसान होने के नाते हम चलते पानी को रोकने के लिए लगी इस पाबंदी के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि पानी चलते रहना चाहिए, पानी को नहीं रोकना चाहिए। पानी के बिना तो सभी कुछ बेकार हो जायेगा। पानी को लेकर पहले से ही जो समझौता हुआ है, वो जारी रखा जाना चाहिए। सरकार का यह निर्णय हम सही नहीं मानते, क्योंकि इससे भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर खेती करने वाला भारतीय किसान भी बुरी तरह से प्रभावित होगा। किसान कहीं का भी हो, पूरे भारत के किसानों के हितों को देखकर ही सरकार को कदम उठाने चाहिए। चौ. नरेश टिकैत इससे पहले खुलकर पहलगाम आतंकी हमले का मुखर विरोध कर चुके हैं। इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिलकर आतंकवाद के खिलाफ हर लड़ाई में सरकार के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया था, लेकिन अब सिंधु जल संधि को लेकर सरकार के निर्णय का वो विरोध करते नजर आ रहे हैं।

बयान से पलटे टिकैत, कहा-सरकार करे सख्त कार्यवाही

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने सिंधु जल संधि को लेकर दिए अपने बयान से पलटते हुए कहा कि सहारनपुर में पानी बंद करने को लेकर जो कुछ उन्होंने कहा, उसको तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। टिकैत ने कहा कि यदि इस बयान से किसी को दिक्कत है तो हम खेद प्रकट करते हैं और सरकार से अपील करते हैं कि सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद अब तक तो कार्यवाही हो जानी चाहिए थी। हम हर तरह से भारत सरकार के साथ हैं, सुरक्षा व्यवस्था में कहीं ना कहीं चूक तो हुई है, हमारे पास टैंक है, तोप है, हर चीज है, करारा जवाब दिया जाना चाहिए।

Similar News