बिजली विभाग की बदतमीजी पर भड़की भाकियू, 27 को आंदोलन

Update: 2020-10-24 16:22 GMT
बिजली विभाग की बदतमीजी पर भड़की भाकियू, 27 को आंदोलन
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ने अब जनपद मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए अंादोलन का ऐलान किया है। भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने कहा कि बिजली विभाग की बदतमीजी चरम सीमा पर है। बिजली विभाग के अधिकारी किसानों का और मजदूरों का उत्पीड़न कर रहे हैं। इनके उत्पीड़न पर प्रश्नचिन्ह लगाने पर किसान नेताओं पर मुकदमा किए जाते हैं। बिजली विभाग किसानों की आवाज को दबाना चाहता है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन बिना मामले की जांच किए मुकदमा लगाने का काम कर रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी ड्यूटी पर दारू के नशे में चूर रहते हैं। ब्लॉक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी व अन्य पदाधिकारियों पर मुकदमे लगाए गए हैं। भारतीय किसान यूनियन इस तरह किसान मजदूरों का उत्पीड़न नहीं होने देगी। बिजली विभाग के खिलाफ आगामी 27 अक्टूबर मंगलवार को पदाधिकारियों के साथ किसान पुरकाजी थाने पर प्रदर्शन करते हुए अपनी गिरफ्तारी देंगे।

Tags:    

Similar News