आनलॉइन ठगी के शिकार पीडित के 49000 रूपये साइबर हेल्प सेन्टर ने कराए वापस

Update: 2022-04-06 06:19 GMT
आनलॉइन ठगी के शिकार पीडित के 49000 रूपये साइबर हेल्प सेन्टर ने कराए वापस


प्रतीकात्मक फोटो


  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। डिजिटल के इस दौर में आनलॉइन ठग किसी न किसी तरह लोगो को लालच दिखाकर उनके खाते से रकम को घायब करने मे कामयाब हो जाते हे। ऐसा ही मामला मुजफ्फरनगर के थाना मन्सूरपुर से सामने आया है। जिसमे ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए सतीश कुमार पुत्र मामचन्द निवासी कस्बा व थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनग रने साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति साइबर ठग द्वारा परिचित बनकर मनी रेक्वेस्ट भेजकर उनसे 49000 रुपये की आनलाइन धोखाधडी कर ली है। जिसके बाद साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए Google Pay, Phon Pay को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि 49000 रुपये को आवेदक के खाते में वापस करा दी है। जिसके बाद आवेदक ने साइबर हेल्प सैन्टर को धन्यवाद किया और आगे से सतर्कता बरतने की बात कही।




Similar News