आदर्श कालोनी में पकड़ा गया अवैध पटाखों का जखीरा
सीओ मंडी और सीएफओ ने संयुक्त टीम बनाकर की छापामार कार्यवाही, व्यापारी ने अपने घर पर ही कर रखा था भण्डारण
मुजफ्फरनगर। दीपावली पर्व के दृष्टिगत अवैध आतिशबाजी के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है। दाल मंडी में विगत दिवस सीओ सिटी ने जहां किरयाना की दुकानों पर छापा मारकर बड़ी भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद कर दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया था तो वहीं गुरूवार को सीओ नई मंडी और सीएफओ द्वारा संयुक्त दल के साथ आदर्श कालोनी में एक व्यापारी के आवास पर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां से बड़े पैमाने पर अवैध आतिशबाजी पकड़ी है। इस व्यापारी के पास न तो आतिशबाजी की बिक्री का लाइसेंस मिला और न ही वो बरामद माल को लेकर कोई बिल प्रस्तुत कर पाया। करीब दो कुंतल अवैध आतिशबाजी बरामद करने के साथ ही व्यापारी को भी हिरासत में ले लिया गया था।
बता दें कि जनपद में दीपावली पर्व को देखते हुए अवैध आतिशबाजी के कारोबार की संभावना पर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। ऐसे में लगातार पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के द्वारा संयुक्त दल बनाकर कार्यवाही की जा रही है। गुरूवार को गुप्त सूचना के आधार पर सीओ मंडी रूपाली राव और सीएफओ अनुराग कुमार ने संयुक्त टीम के साथ नई मण्डी थाना क्षेत्र की आदर्श कालोनी में छापामार कार्यवाही की। पुलिस अफसरों के द्वारा आदर्श कालोनी निवासी व्यापारी निशांत जैन पुत्र विजय कुमार जैन के आवास पर छापामार कार्यवाही की तो वहां आतिशबाजी का अवैध भण्डार देखकर सभी के होश उड़ गये। यहां पर व्यापारी द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर मार्किट में माल उतारने के लिए भारी मात्रा में आतिशबाजी का भण्डार कर रखा था। पुलिस ने करीब आठ बंडल में दो कुन्तल आतिशबाजी बरामद की है। इस दौरान टीम ने जब व्यापारी से आतिशबाजी बिक्री के लिए लाइसेंस दिखाने के लिए कहा तो उसके पास लाइसेंस ही नहीं मिला। बरामद हुए माल की खरीद का कोई बिल भी व्यापारी टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाया तो सीओ मंडी रूपाली राव के निर्देश पर पुलिस ने बरामद माल को जब्त कर लिया। माल उठाने के लिए मजदूर और छोटा हाथी पुलिस को बुलवाना पड़ा था। एसएचओ नई मंडी आशुतोष सिंह ने बताया कि आदर्श कालोनी निवासी व्यापारी निशांत जैन के आवास में आतिशबाजी का अवैध भण्डार पकड़ा गया है। उसके पास कोई लाइसेंस नहीं था और बरामद हुए माल की खरीदी का कोई बिल भी नहीं दिखाया गया। व्यापारी को अवैध रूप से घनी आबादी में आतिशबाजी का बड़े पैमाने पर भण्डार करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है।