खतौली जैन समाज का मुंबई में जैन मंदिर तोड़े जाने के विरुद्ध मौन जुलूस द्वारा विशाल रैली द्वारा प्रदर्शन
खतौली। परमपूज्य वीतरागी सन्त आचार्य श्री 108 भारत भूषण महाराज जी की प्रेरणा से खतौली जैन समाज ने मुम्बई में 30 वर्ष पुराना जैन मंदिर असंवैधानिक तरीके से तोड़े जाने और जैन श्रद्धालुओं पर पुलिस व बीएमसी अधिकारियों द्वारा अमानवीय व्यवहार करने पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया ज्ञातव्य है कि मुंबई महानगरपालिका के एक अधिकारी द्वारा 16 अप्रैल की सुबह विले पार्ले (पूर्व) स्थित जैन मंदिर को बेदर्दी से JCB मशीन से ध्वस्त करा दिया गया जबकि उसी दिन मैटर कोर्ट में सुनवाई हेतु ज्ञापित था। इस ध्वंस में जैनों के पूज्य तीर्थंकरों की मूर्तियों का अपमान किया गया और पवित्र धार्मिक ग्रंथों को सड़कों पर फेंक दिया गया।लगभग 30 सालों से अधिक समय से जैन श्रद्धालु इस मंदिर में शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना एवं भक्ति के लिये नित्य आते हैं। उन अहिंसा पालक श्रद्धालुओं के समूह को भी पुलिस बल द्वारा प्रताड़ित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक होटल फर्म मे. रामकृष्ण रिसोर्ट प्राईवेट लिमिटेड के व्यावसायिक स्वार्थ की पूर्ति एवं विस्तार लाभ पंहुचाने के लिये
BMC 'K' वॉर्ड ईस्ट के लालची अधिकारी *नवनाथ घाडगे* ने मनमाने तरीके से जैन मंदिर के ध्वंस का आदेश जारी किया और पुलिस बल की उपस्थिति में 16 अप्रैल की सुबह 8:00 बजे कुछ ही मिनटों में, हाई कोर्ट के शुरू होने से पहले, मंदिर को तोड़ दिया गया ताकि जैन समाज को इस कोर्ट के विचाराधीन मुद्दे में कानून का सहारा तक न मिल सके।
सम्पूर्ण भारत की जैन समाज का बच्चा बच्चा इस कुकृत्य से आहत हैं आज खतौली में जैन समाज के बच्चे, महिलाएं, युवा वृद्ध सभी मौन पूर्वक सड़कों पर उतरे मौन जुलुस खतौली के मुख्य मार्गों से होता हुआ थाना खतौली पहुंचा जहाँ एसडीएम को माननीय प्रधानमंत्री व महारष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। जैन समाज ने संदेश दिया कि जैन अहिंसक व शांतिप्रिय है परन्तु कमजोर नही है शहर के अन्य समाज के लोगों ने भी इस प्रदर्शन का समर्थन किया ।मांग की गई कि बीएमसी के अधिकारियों को निलंबित किया जाए और मंदिर उसी स्थान पर भव्य रूप में बनाया जाए और जो भी इस आसंवेधानिक कार्य मे लिप्त हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए और जैन संतो पर जो हमलों की निंदनीय घटना हो रही है उनका संज्ञान लेकर सुरक्षा का दायित्व सरकार निर्वहन करें भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है यहाँ ऐसी घटनाये अतिनिन्दनीय है । जैन सम्मज देश के उत्थान में विशेष भूमिका निभाता है।इस प्रदर्शन में मुकेश जैन राजीव जैन,सुशील जैन प्रवीण जैन,मनोज जैन , कलपेंद्र जैन,अजय जैन प्रवक्ता,कुलदीप जैन हँस कुमार जैन संजय दादरी ,सुनील जैन मदन जैन अरुण जैन,अनुपम जैन सुरेन्द्र जैन सतेंद्र जैन,राकेश अम्बर, नवीन तार,आलोक जैन,अन्नतवीर्य जैन हितेश जैन राहुल जैन रिसभ जैन नित्यम ,आगम,विकास, जतिन,मोहित जैन,अपार जैन विकास जैन पारस जैन वैभव जैन सौरभ जैन,रामकुमार जैन,सतीश जैन ,सुशील सिल्लो,अशोक जैन,बबलू जैन टीकरी, रमेश जैन शिल्पा जैन रजनी जैन करिश्मा जैन दर्शिता जैन,अंजू जैन,सम्यक जैन,शक्ति जैन,छवि ,सीमा जैन,अलका जैन,शिल्पी जैन,मंजू जैन नैना जैन,प्रीति जैन आदि हजारों की संख्या में गणमान्य एवम सामान्य लोग शामिल रहे।