शाहपुर चेयरमैनी में आप प्रत्याशी अकरम पर मुकदमा

एक महिला को नोट बांटते वायरल हुआ था वीडियो, पुलिस ने माना आचार संहिता का उल्लंघन

Update: 2023-04-28 12:04 GMT

मुजफ्फरनगर। नगर पंचायत शाहपुर के अध्यक्ष पद के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के विरु( आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि एक वायरल वीडियो में वह एक महिला को नोट बांटते नजर आ रहे हैं। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


शाहपुर थाने में दरोगा सत्यवीर सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहम्मद अकरम के विरु( मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि शाहपुर कस्बे में है शांति व्यवस्था में लगी थी। गश्त के दौरान पता चला कि चुनाव से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देखने पर पाया कि वर्तमान में नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी हाजी मोहम्मद अकरम अपने जेब से पैसे निकाल कर एक महिला को दे रहे हैं। जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। शाहपुर थाने के दरोगा सत्यवीर सिंह ने इस मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद आला अधिकारियों के आदेश पर शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी हाजी मोहम्मद अकरम के विरु( आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी हाजी मोहम्मद अकरम का कहना है कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश है। लगाया गया आरोप निराधार है।


Similar News