मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे पर हादसा, तीन की मौत

मुजफ्फरनगर जनपद में दो दिनों में लगातार हुए सड़क हादसों में 7 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। शुक्रवार को जहां इन हादसों में चार लोगों की मौत हुई तो वहीं शनिवार को सड़क दुघर्टनाओं में तीन लोग मरे।

Update: 2021-03-06 14:50 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में दो दिनों में भयंकर सड़क हादसे देखने को मिले। इन हादसों में दो दिन में सात लोगों की जान जा चुकी हैं। शुक्रवार को जहां अलग अलग दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई तो वहीं हादसों का यह दौर शनिवार को भी जारी रहा। नेशनल हाईवे 58 पर हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक ग्रामीण की मौत होने पर लोगों ने सड़क पर ही जाम लगाकर भारी हगामा भी किया।

मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर छपार क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। बरला के निकट हादसा का शिकार हुई तेज रफ्तार कार पलटने से हरियाणा निवासी दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। वहीं, शनिवार सुबह बिजोपुरा चैराहे पर टाटा-मैजिक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर अपनी नाराजगी जताई। सीओ ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर ग्रामीणों के गुस्से को शांत किया।

हरियाणा के गुरुग्राम में सिक्योरिटी कंपनी चला रहे पांच साझेदार युवक शुक्रवार देर रात को घूमने के लिए कार से हरिद्वार जा रहे थे। दिल्ली-दून हाईवे पर गांव बरला के निकट पीछे से किसी वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे कार का अगला टायर फट गया। कार बेकाबू होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे में कार सवार पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने हरियाणा प्रांत के जिला रोहतक की एसजीएम कालोनी निवासी भरत यादव (37 वर्ष) और जनपद रेवाड़ी के गांव मीरपुर निवासी मुकेश (36 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों में दिल्ली के नांगलोई निवासी दीपक, गुरुग्राम निवासी प्रवेश कुमार और रोहतक निवासी अशोक शामिल हैं। मृतक मुकेश के भाई महेश ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, सीओ सदर हेमंत कुमार ने बताया कि घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया है।

उधर, दिल्ली-दून हाईवे के बिजोपुरा चैराहे के निकट शनिवार सुबह रांग साइड चल रहे टाटा-मैजिक वाहन ने सामने से आती बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गांव बिजोपुरा निवासी संजय (42 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पीड़ित परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर जा पहुंचे और मैजिक चालक पर जान-बूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे सीओ हेमंत कुमार ने संजय के पुलिस विभाग में सीओ पद से सेवानिवृत्त भाई सहसपाल से मोबाइल पर वार्ता कर आरोपी मैजिक चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया।

बता दें कि शुक्रवार को जनपद में भोपा, चरथावल, मन्सूरपुर और बुढ़ाना थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी थी। 

Tags:    

Similar News