दो करोड के बाद अब पुलिस ने पकडे 41 लाख रूपये
निकाय चुनाव के तहत फ्लाइंग स्क्वायड रतनपुरी क्षेत्र में कर रही थी चैकिंग, आयकर विभाग की टीम ने जमालूद्दीन से की पूछताछ, एफएसटी की टीम ने बरामद माल किया जब्त
मुजफ्फरनगर। जनपद में निकाय चुनाव के दौरान की जा रही सख्त चैकिंग में धन की अवैध आवाजाही का भी लगातार पर्दाफाश हो रहा है। शुक्रवार की सुबह जहां खतौली पुलिस ने एक कार से दो करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी पकड़ी तो वहीं देर रात रतनपुरी पुलिस ने गंग नहर पटरी पर सठेडी नहर पुल के पास चेकिंग में एक स्विफ्ट डिजायर कार से 41 लाख रुपए बरामद किये हैं।
थाना रतनपुरी प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि निकाय चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस जगह-जगह चेकिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात नहर पटरी पर एक स्विफ्ट डिजायर गाडी नम्बर यूपी 15 एफटी 6111 को चेकिंग के लिए रोका गया। कार को जमालूद्दीन पुत्र अब्दुल सलाम निवासी गांव नानू थाना सरधना मेरठ चला रहा था, जिसके साथ फरमान पुत्र अब्दुल सलाम निवासी गांव नानू थाना सरधना मेरठ भी था। तलाशी लेने पर कार से 41 लाख रुपये नगदी बरामद की गयी। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि जमालूद्दीन मेरठ से आ रहा था, बरामदगी के सम्बन्ध में वह कोई जानकारी नहीं दे सका न ही उसके पास कोई वैध दस्तावेज मिले हैं। उन्होंने बताया कि तत्काल आयकर विभाग, बैंक, स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। आयकर विभाग की टीम द्वारा जमालूद्दीन से पूछताछ की जा रही है। बरामद माल को एफएसटी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है।
ट्रेजरी में जमा कराया जा रहा है। स्थानीय पुलिस एवं आयकर विभाग की टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिस कार से चेकिंग में 41 लाख रुपए बरामद किए गए हैं, उसे सऊदी अरब से लौट रहे व्यक्ति ने सहारनपुर के लिए बुक की थी। कार को जमालुद्दीन निवासी मेरठ चला रहा था। आगे की सीट पर उसके साथ उसका भाई फरमान बैठा था। पीछे की सीट पर शहजाद निवासी फुलास थाना देवबंद, सहारनपुर बैठा था। बताया कि वह सऊदी अरब से अपने गांव लौट रहा था। दिल्ली से कार बुक की थी। रास्ते में जमालुदीन कार को अपने गांव नानू ले गया, जहां से उसका भाई फरमान एक लाल रंग का बैग लेकर कार में बैठ गया।