संभल को लेकर अलर्ट, पुलिस ने खालापार में उड़ाया ड्रोन

संदिग्ध गतिवधियों को परखने के लिए फोर्स लेकर निकले एसपी सिटी, धर्मगुरूओं से बात कर मांगा शांति व्यवस्था में सहयोग

Update: 2024-11-25 11:41 GMT

मुजफ्फरनगर। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान हुए बवाल को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। ऐसे में सोमवार को भी जिले में फोर्स को पूरी तरह से सतर्क रखने के साथ ही पुलिस अफसरों ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के साथ ही मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण करने का सिलसिला बनाये रखा। शहर में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने भारी पुलिस बल के साथ खालापार थाना क्षेत्र में भ्रमण करते हुए संदिग्ध गतिवधियों को परखने का प्रयास किया। इसके लिए खालापार क्षेत्र में पुलिस अफसरों ने ड्रोन को उड़ाकर एरियल सर्वे भी किया। धर्मगुरूओं के साथ बातचीत करते हुए शांति व्यवस्था में सहयोग मांगा और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की बात कही।

बता दें कि जनपद मुजफ्फरनगर में सीएए के विरोध के बाद बुढ़ाना में पिछले दिनों एक आपत्ति जनक पोस्ट को लेकर बवाल हो गया था। इसके साथ ही अब संभल जिले में हुई घटना के कारण हाई अलर्ट को देखते हुए जिले में एसएसपी अभिषेक सिंह भी पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। रविवार को पूरा फोर्स सड़कों पर उतरा था तो सोमवार को भी सुबह से ही पुलिस अफसर पैरा मिलिटन्न्ी फोर्स और पुलिस बल के साथ संवेदनशील इलाकों में भ्रमण करते हुए नजर आये। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने आज एएसपी व्योम बिंदल और खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान सहित भारी दलबल के साथ खालापार क्षेत्र में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ फ्लैग मार्च किया। उनके द्वारा नगरक्षेत्र के बाजारों, मुख्य चौराहों, मार्गों, भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों आदि पर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया। एसपी सिटी ने खालापार के फक्खरशाह चौक पर पहुंचकर मस्जिद फक्खरशाह के इमाम खालिद जाहिद, उत्तर प्रदेश इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार अली के अलावा स्थानीय लोगों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की सतत् निगरानी की जा रही है। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ और अशोभनीय पोस्ट शेयर न करने और एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की गई। यहां पर पुलिस अफसरों ने ड्रोन कैमरे की सहायता से पूरे क्षेत्र का एरियल सर्वे करते हुए क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को परखा और सभी से शांति व्यवस्था में सहयोग मांगा। उन्होंने पुलिसबल को ब्रीफ करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, भीड़भाड़ वाले स्थान, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त करने, असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने, संदिग्ध व्यक्ति-वाहनों की सघन चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए।

Similar News