शादी समारोह में कन्यादान से भरा बैग हुआ चोरी

Update: 2023-11-28 10:00 GMT

 नई मंडी थाना क्षेत्र के एक बेक्ेंट हॉल में चल रहे विवाह समारोह के दौरान अज्ञात बदमाश कन्या दान का बैग चोरी कर ले गए। बैग में 2 लाख 90 हजार रुपये थे। मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है। नई मंडी थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में जानसठ थाना क्षेत्र के गांव तिलौरा निवासी अनोज पुत्र भिक्कन सिंह ने बताया कि उसकी पुत्री निधी की शादी विगत 24 नवम्बर को थी। विवाह समारोह नई मंडी थाना क्षेत्र में सिथत एक बैकेंट हॉल में आयोजित किया गया था। पीड़ित ने बताया कि जिस समय घर परिवार के लोग शादी समारोह में व्यसत् थे तभी अज्ञात बदमाश द्वारा कन्या दान से भरा बैग चोरी कर लिया गया। बैग में 2 लाख 90 हजार रुपये थे। पीड़ित ने बताया कि उसने डायल 112 पर सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहंची और जाचं कर वापस लोट गईं, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। अब पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

Similar News