मुजफ्फरनगर। अयोध्या धाम में सोमवार को होने जा रही श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे जनपद के राम भक्तों में आस्था के साथ ही उत्साह की चरम लहर नजर आ रही है। इस अवसर पर जनपद में जगह श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को मनाने के लिए राम भक्तों ने अपने-अपने स्तर से अपनी तैयारी की हैं। इसी कड़ी में श्री राम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के विशु तायल की ओर से भी राम भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन करने की तैयारी की गई है। संजय मार्ग पर सोमवार को अयोध्या पति श्री राम के अपने मंदिर में विराजमान होने की ऐतिहासिक घड़ी में प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जनपद मुजफ्फरनगर के युवा उद्यमी विशु तायल ने बताया कि अयोध्या में सोमवार को भगवान श्री राम अपने धाम में पधार रहे हैं। श्री राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण को लेकर पूरे देश के राम भक्तों में उत्साह का वातावरण बना हुआ है। इस अवसर पर जनपद में भी राममय वातावरण है। 22 जनवरी को 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के उद्घाटन समारोह के साथ ही रामलीला प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में श्री राम ग्रुप आफ इंडस्टरीज की ओर से उनके निज निवास स्थान संजय मार्ग साउथ भोपा रोड पर प्रातः 10:00 बजे से प्रभु श्री राम की इच्छा तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनपद के सभी राम भक्त आमंत्रित हैं उन्होंने ज्यादा से ज्यादा राम भक्तों से कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करने का अनुरोध किया है।