खंड शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

Update: 2023-05-08 11:50 GMT

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल ने विकास खण्ड खतौली के दो परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।


प्राथमिक विद्यालय घासीपुरा में सभी अध्यापक और शिक्षा मित्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय में पंजीकृत 159 बच्चों के सापेक्ष 100 बच्चे उपस्थित मिले। सभी कक्षाओं में शिक्षण कार्य होता मिला। विद्यालय में साफ-सफाई भी ठीक मिली।


दूसरी ओर कम्पोजिट विद्यालय तिगाई में इंचार्ज अध्यापक सुशीला चौहान अवकाश पर थीं। शेष सभी अध्यापक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक उपस्थित मिले। पंजीकृत 138 बच्चों के सापेक्ष 79 बच्चे उपस्थित मिले। सभी कक्षाओं में शिक्षण कार्य होता मिला। स्कूलों में आज मिड डे मील में सब्जी रोटी, केले का वितरण किया गया। सभी स्कूलों में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत अभिभावकों से सम्पर्क करके अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन करने के निर्देश दिये। यहां भी विद्यालय में सभी कुछ ठीक पाया गया।


Similar News