25 हजार का इनामी चेन लुटेरा पुलिस की गोली से हुआ लंगड़ा

बाइक, तमंचा कारतूस व 16 हजार रुपये नकद बरामद;

Update: 2023-12-07 09:53 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चेन लुटेरे को कथित मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 16 हजार रुपये नकद, एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी ने अगस्त माह में शहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से चेन लूट की वारदात की थी। उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि आरोपी फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपयों का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु रात्रि गश्त पर थी। गश्त के दौरान शामली रोड बाईपास पर पुलिस ने बाइक सवार संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया, तो वह पुलिस पर गोली चलाकर भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्यवाई में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस, बगैर नम्बर की बाइक व 16 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के डेरा भगीरथ निवासी कल्लू पुत्र दलीप है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने विगत 28 अगस्त को अपने साथी सचिन के साथमिलकर सर्राफा बाजार में एक महिला से सोने की चेन लूटी थी। सचिन को पुलिस ने गिर¦तार कर जेल भेज दिया था, जबकि आररोपी फरार चल रहा था। उसकी गिर¦तारी पर 25 हजार रुपयों का इनाम घोषित है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Similar News