जानसठ में सड़क किनारे पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
घटायन के आलीम ने शर्ट के फंदे से फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
मुजफ्फरनगर। जानसठ में जंगल की ओर सड़क किनारे ही एक पेड़ पर युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर शिनाख्त कराई। परिजनों को मौके पर बुलाया गया। युवक का शव उसकी ही शर्ट से पेड़ पर बनाये गये फंदे पर लटका मिला। पुलिस मामले को आत्महत्या मानकर चल रही है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम है। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्यों का संकलन भी कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को जानसठ नगर के जंगल की ओर सड़क के किनारे ही खड़े एक पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। सवेरे जंगल की ओर जाते किसानों तथा हाईवे से गुजरते लोगों की निगाह शव पर पड़ी तो सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। एसएचओ जानसठ एएसपी विनायक गोपाल भोंसले ने बताया कि बृहस्पतिवार को सवेरे करीब सवा सात बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि जानसठ के जंगल में 01 व्यक्ति का शव सड़क किनारे पेड़ से लटका हुआ है। यह सूचना डायल 112 को प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और डायल 112 टीम ने थाना पुलिस को भी अवगत कराया। जिसके बाद थाना जानसठ से भी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर पाया कि सड़क किनारे स्थित अनुज पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी उत्तरी घटायन थाना जानसठ के खेत के सामने 01 युवक शव शर्ट से फंदा लगाकर लटका हुआ था। मौके पर मौजूद व्यक्तियों की मदद से पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और उनसे शव की शिनाख्त करायी गई तो शव की पहचान आलीम मौहम्मद उर्फ छोटा पुत्र अमीर निवासी दक्षिणी घटायन थाना जानसठ उम्र करीब 36 वर्ष के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजन भी मौके पर आ गये थे। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भिजवाया गया है। एसएचओ ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि आलीम नशे का आदी है और वो बुधवार की शाम भी गहरे नशे की हालत में घर से बाहर निकला था, फिर पूरी रात वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आलीम की मौत को लेकर किसी से रंजिश की बात भी नहीं कही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। एसएचओ ने बताया कि फोरेंसिंक टीम को बुलाकर साक्ष्यों का संकलन कराया गया है। हर पहलू पर जांच की जा रही है। अभी परिजनों ने तहरीर नहीं दी है।