शराब पीने के दौरान विवाद में दलित युवक की पीटकर हत्या
मुजफ्फरनगर के गंाव अथाई में आधी रात किया गया युवक का कत्ल, शव को खींचकर सड़क पर फेंका
मुजफ्फरनगर। पिछले कई दिनों से वारदातों के कारण सुर्खियों में आ रहे भोपा थाना क्षेत्र में एक दलित युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को सड़क पर ही फेंक दिया गया। सवेरे जब ग्रामीण अपने घरों से खेतों की ओर जाने के लिए निकले तो सड़क पर युवक की लाश देखकर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई और इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हत्यारोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण रंजिश बताया जा रहा है। मृतक को शराब पिलाने के बहाने हत्यारोपी ने अपने घर बुलाया और फिर कहासुनी के बाद उसकी हत्या कर दी।
जनपद के भोपा क्षेत्र के गांव अथाई में देर रात शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में एक दलित युवक मोहन उर्फ मोना ;25द्ध की हत्या कर दी गई। पुलिस ने चार संदिध युवकों को हिरासत में लिया है। थाना क्षेत्र के गांव अथाई निवासी युवक पड़ोस के ही युवक बु(न के घर में अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। वहां उनमें किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। तब सिर में रॉड मारकर एवं ईंट से कूचकर मोहन की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद मोहन के शव को घर से बाहर खींचते हुए उसको सड़क पर लाकर फेंक दिया गया और सभी फरार हो गये। सवेरे युवक का शव देखकर लोगों में दहशत फैल गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे भोपा थाना प्रभारी विजय सिंह ने जांच पड़ताल की और युवक की शिनाख्त गांव के ही मोहन उर्फ मोना के रूप में में होने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया गया था।
इसके बाद परिजन भोपा थाने पर पहुंच गये थे। इस मामले में सीओ भोपा देवव्रत बाजपेई से भी परिजनों ने मिलकर शिकायत की। पुलिस ने मोहन की हत्या के आरोप में पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया था, उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश कर दिया। भोपा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना देर रात 1.00 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया था। उन्होंने बताया कि मृतक दलित युवक मोहन अपने पड़ोसी युवक बु(न के घर पर गया था, जहां पर कुछ और लोग भी बैठे हुए थे और सभी शराब पी रहे थे। मोहन को भी बु(न ने शराब पीने के लिए बुलाया था। सभी यहां पर नशा करने लगे। इसी दौरान यहां पर मोहन और बु(न के बीच कहासुनी होने लगी और मोहर के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर बु(न ने उसकी हत्या कर दी। शव बाहर सड़क पर फेंक दिया गया। बु(न को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि चार दिन पहले भी मोहन ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की थी और रात्रि में भी वो उसको पीटने लगा था। ऐसे में गुस्से में उसने उसके सिर पर वार कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।