शीतलहर से बचाव को क्या किया, अफसरों को एप पर देना होगा जवाब
आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने कम्बल वितरण से लेकर अलाव तक अफसरों की जवाबदेही की तय, लाइव फोटो करना होगा अपलोड
मुजफ्फरनगर। लगातार बढ़ रही ठंड मे जनहानि से बचने के लिए जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण ने कार्ययोजना तैयार करते हुए अफसरों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है। अलाव से लेकर कम्बल वितरण व शेल्टर होम तक अफसरों की जवाब देही रहेगी। आपदा प्रहरी एप के माध्यम से निगेहबानी भी की जाएगी। हर एक्टिविटी को इस एप पर लाइव फोटो के साथ अपडेट करना होगा। इसके अलावा एक एडवाइजरी जारी की गयी है ताकि तेज ठण्ड में कोई जनहानि न हो पाये।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बताया कि शीतलहर के दौरान जरूरतमन्द लोगों को कम्बल वितरण किया जायेगा। इसके अलावा शेल्टर होम एवं अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि सड़कों मे बने गडढों का मरम्मत कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाये। साथ ही डिवाईडर की मरम्मत एवं मानक के अनुसार उनका रंग-रोगन का कार्य पूर्ण हो। विभिन्न प्रकार की सडक की सतह का अंकन गतिरोधक, जैब्रा क्रासिंग आदि पर पेन्टिंग का कार्य निर्धारित मानक के अनुसार सुनिश्चित हो। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र जहाँ पर प्रायः दुर्घटनायें होती है, को सूचीब( कर दुर्घटना अवरोधक-रक्षात्मक कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जायेगा।
जनपद में विभिन्न विकास परियोजनायें संचालित हैं, जिस हेतु अनेक स्थानों पर गडढे खोदने व सड़क आदि का निर्माण किया जा रहा है, उक्त स्थलों पर सुरक्षात्मक कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। प्रमुख मार्गों/सडकों व मौहल्लों में स्थापित प्रकाश बिन्दुओं, जो कि खराब व क्षतिग्रस्त है, उन्हें तत्काल ठीक करायें। साथ ही निर्धारित समयानुसार उनके चालू एवं बंद होने का कार्य सुनिश्चित करें। वाहनों पर नारंगी रंग का रेडियम वाला चेतावनी स्टीकर लगवाना सुनिश्चित करें, जिससे कि वाहनों के मध्य उचित दूरी बनाये रखने तथा अस्पतालों, बस, स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाये जाने के लिए जागरूक करना तथा शीत लहरी के दौरान दुर्घटनाओं को न्यून किये जाने हेतु यातायात नियमों को पालन कराने के लिए चालान स्थाई समाधान नही है। हमें जागरूकता पर बल देना होगा। इसी प्रकार शीतलहरी के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई व्यक्ति सडक आदि पर सोता हुआ नही पाया जाये। हर जरूरतमन्द के लिए रैन बसेरें की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है तथा शीतलहर से जुडी व रेन बेसरा की स्थिति हेतु ईओसी. कमाण्ड सैन्टर के दूरभाष नम्बर 9412210080, टेलीफोन नम्बर-01312436918 एवं आपदा टोल फ्री नम्बर 1077 की भी सहायता ली जा सकती है।
एडीएम ने शाहपुर और बुढ़ाना पहुंचकर रात्रि में किया औचक निरीक्षण
मुज़फ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी ;वित्त एवं राजस्वद्ध गजेन्द्र कुमार ने शाहपुर व बुढ़ाना मे बने स्थायी व अस्थायी रैन बसेरो की व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। इससे पूर्व गत दिवस उन्होने रेलवे स्टेशन पहुचकर प्लेट फार्म के आसपास सो रहे बेसहारा व राहगीरो को शीतलहर में आश्रय स्थल/शैल्टर होम में आश्रय के संबंध मे अवगत कराते हुए उन्हे रैन बसेरा में भिजवाया तथा स्वंय कम्बल वितरण कराया। लगातार बढ़ रही शीत लहर के दृष्टिगत राहगीरांे व फुटपाथ पर आश्रय लेने वालो को ठंड से बचाव हेतु जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सक्रिय रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा के निर्देशों के क्रम मे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने नगर पंचायत शाहपुर व बुढ़ाना में स्थित रैन बसेरे का भी निरीक्षण कर संबंधित को समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।