किसान सेवा समिति छपार के सभापति का चुनाव निरस्त करने की मांग

Update: 2021-09-23 09:24 GMT

मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान और उनके समर्थकों ने किसान सेवा सहकारी समिति लि छपार के चुनाव पर सवाल उठाते हुए इसे निरस्त कर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।

उनका कहना है कि वे नवनियुक्त संचालक हैं। ज्ञात हुआ है कि दिनांक 22 सितम्बर को समिति सचिव द्वारा एक बैठक बुलाई गई है, जबकि संचालकों को किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं हैं। यदि सचिव द्वारा कोई बैठक बुलाई गई है तो उसे निरस्त कर विधि अनुसार एजेण्डा जारी कर विभागीय अधिकारियों की देखरेख में शपथग्रहण कार्यक्रम होना चाहिए। 21 सितम्बर को राजकुमार पुत्र प्रीतम ग्राम सिम्भालकी ने सभापति पद हेतु नामांकन खरीदा था तथा समय के अन्तर्गत नामांकन पत्र दाखिल करने गये तो समिति सचिव व निर्वाचन अधिकारी द्वारा समय का हवाला देकर नामांकन पत्र लेने से इन्कार कर दिया। संजय त्यागी को निर्विरोध सभापति निर्वाचित कर दिया गया। समिति में कोई और उप सभापति व प्रतिनिधि भी नहीं बनाये गये। जबकि 18 पर्चे खरीदे गये थे। केवल समिति सचिव का एक उद्देश्य सभापति से था। ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि उक्त कार्यवाही को निरस्त कर विभागीय अधिकारियों की देखरेख में निष्पक्ष सभापति उप सभापति व अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव कराएं।

Similar News