डाक्टर ने दी गलत रिपोर्ट, पीड़ित ने सीएमओ से की शिकायत

Update: 2024-05-02 09:19 GMT

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव फलौदा निवासी विशेष त्यागी पुत्र सुखवीर सिंह ने सीएमओ को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि उन्होंने अपनी भांजी मन्सवी के पेट में दर्द होने पर डा. चितरंजन को दिखाया था। चिकित्सक की सलाह के बाद पुरकाजी के संतोष मैडिकेयर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मन्सवी का अल्ट्रासाउंड 21 मार्च को कराया था, जिसमें अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकत्सिक ने दी गई अपनी रिपोर्ट में मान्सवी के बायीं साइड के गुर्दे में 4 एमएम की पथरी बताई थी।

इस रिपोर्ट पर संदेह हुआ तो उसकी सत्यता जानने के लिये उन्होंने मुजफ्फरनगर शहर में साकेत रोड पर डा. प्रदीप शर्मा के यहां अल्ट्रासाउंड कराया, तो उनकी रिपोर्ट में कोई पथरी नहीं होने का दावा करते हुए रिपोर्ट दी गई। विशेष ने कहा कि संतोष मेडिकेयर के चिकित्सक द्वारा अल्ट्रासाउंड में पथरी बताये जाने पर उनको मानसिक और आर्थिक नुकसान हुआ। उन्होंने सीएमओ से संतोष मैडिकेयर के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की है।

Similar News