कलेक्ट्रेट में चकबंदी कार्यालय का किसानों ने किया घेराव

गांव नसीरपुर सहित कई गांव में चल रही चकबंदी मैं उत्पन्न समस्याओं को लेकर जताया आक्रोश

Update: 2023-06-08 11:36 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के कहीं गांव में चल रही चकबंदी के दौरान उत्पन्न अनेक समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण आज भारतीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर चकबंदी कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया।


भारतीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसान बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट स्थित चकबंदी अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे और कार्यालय का घेराव करते हुए वहीं धरने पर बैठ गए। किसान नेता दीपक सोम ने बताया कि वर्तमान में जनपद के करीब आधा दर्जन गांव में चकबंदी का कार्य किया जा रहा है लेकिन इस दौरान चकबंदी विभाग के पटवारी और अन्य अधिकारी कर्मचारी गांव में नियम अनुसार चकबंदी का कार्य नहीं कर रहे हैं जिसके कारण अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है दीपक सोम ने कहा कि गांव नसीरपुर बिराल और पीपलशाह सहित कई गांवों में चकबंदी के दौरान किसानों को उनके खेतों तक जाने के लिए रास्ता ही नहीं दिया जा रहा है खेतों की नालियों को भी बेतरतीब ढंग से बनाया गया है इसके साथ ही किसानों के खेतों के सेक्टर और भी सही ढंग से नहीं काटे जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तब तक किसान आंदोलन का रास्ता नहीं छोड़ेंगे। प्रदर्शन मैं मुख्य रूप से दीपक सोम, बबली शर्मा प्रशांत राणा जिले सिंह जय सिंह संदीप कुमार सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे


Similar News