पूर्व मंत्री राजकुमार यादव व पत्नी की वोट कटी
शहर के सभी वार्डों में वोट नहीं मिलने के कारण परेशान दिखे मतदाता, जताया आक्रोश
बता दें कि आज सवेरे जब सात बजे मतदान शुरू हुआ तो शहर के कई बूथों पर इसको लेकर काफी हंगामा रहा कि काफी संख्या में वोटरों की वोट काट दी गयी हैं। ऐसे में मतदाता प्रत्याशियों के बस्तों और अफसरों के पास अपने वोटर कार्ड और आधार कार्ड लेकर घूमते नजर आये। यहां तक की कुछ लोग तो अफवाह के कारण अपनी वोट तत्काल बनवाने की जिद भी पोलिंग स्टेशनों पर मौजूद अफसरों या बीएलओ से करते रहे। इसी बीच खबर आई कि पूर्व मंत्री की भी वोट काट दी गयी है। बता दें कि शहर के मौहल्ला देवपुरम निवासी राजकुमार यादव आज सवेरे अपनी पत्नी साधना यादव के साथ वोटर आईडी लेकर अपने वार्ड संख्या 41 के पोलिंग स्टेशन पंजाबी बारातघर गांधी कालौनी पर पहुंचे। उनकी वोट भाग संख्या 329 में आती रही है। इस बार भी वो भाग संख्या पर पहुंचे और अपनी वोट डालने के लिए वोटर लिस्ट चैक कराइे तो उनको बताया गया कि वोटर लिस्ट में उनका या उनकी पत्नी का नाम ही नहीं है। उन्होंने इसको लेकर कड़ी नाराजगी जताई और पोलिंग स्टेशन पर ही अफसरों के सामने अपनी शिकायत दर्ज की।
राजकुमार यादव ने बताया कि उन्होंने पूर्व में लिस्ट में नाम नहीं होने पर डीएम और एडीएम के साथ ही अन्य अफसरों को बताया था तथा वोट बनवाने के लिए कहा था। उनको आश्वासन दिया गया था कि उनकी वोट बन जायेगी। उन्होंने इसके लिए चुनाव आयोग में शिकायत करने की बात भी कही है।