रोड जाम करने के मामले मे पूर्व विधायक संगीत सोम कोर्ट में पेश
विशेष अदालत में वादी हरमीत सिंह के बयान दर्ज हुए
मुज़फ्फरनगर। गत 17 मार्च 2009 को सिविल लाइन एरिया में सड़क जाम करने के मामले में सरधना पूर्व भाजपा विधायक विशेष अदालत में पेश हुए । अभियोजन की ओर से वादी रहे तत्कालीन यातायात उप निरीक्षक हरमीत सिंह के बयान दर्ज हुए।
विशेष अदालत एमपी /एमएलए के सिविल ज़ज़ मयांक जैसवाल ने अगली सुनवाई के लिए 27 सिंतबर नियत कर दी है। बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने पैरवी की । जबकि अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी नीरज सिंह ने पैरवी कर गवाहके ब्यान दर्ज कराए। अभियोजन के अनुसार गत 17 मार्च 2009 को सिविल लाइन में बीएसपी शासनकाल में कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया था। जब पुर्व विधायक सपा में थे।
इसी बीच मिडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक संगीत सोम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव टविटर के नेता है और टविटर तक ही सीमित है। उन्होने कहा है अखिलेश यादव दो साल बाद उत्तर प्रदेश छोड कर चले जाएगे।