अच्छी खबर-मुजफ्फरनगर में एक दिन और मिलेगा राशन

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में सभी कोटेदोरों को दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। 31 अगस्त को जनपद में यह राशन वितरण कड़ी निगरानी में कराया जायेगा।

Update: 2020-08-29 11:06 GMT

मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लाॅक डाउन के साथ ही शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के अन्तर्गत अगस्त माह में कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन वितरण के लिए सरकार ने एक दिन और बढा दिया है। इससे लोगों को राशन पाने का एक अवसर और मिला है। अभी तक 30 अगस्त ही इसकी अंतिम तिथि थी, लेकिन अब इस माह के अंतिम दिन भी राशन वितरण किया जायेगा। इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी कोटेदोरों को दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं।

जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा है। शासन की व्यवस्था के अनुसार यह खाद्यान्न वितरण प्रत्येक राशन कार्ड धारक को प्रति यूनिट पांच किलो की दर किया जा रहा है इसके अलावा प्रत्येक राशन कार्ड पर एक किलो चना भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के इस खाद्यान्न वितरण के लिए अपर आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ ने नया आदेश जारी किया है। उनके पत्र के द्वारा माह अगस्त, 2020 के द्वितीय वितरण चक्र जो दिनांक 21.08.2020 से 30.08.2020 तक निर्धारित है, के अन्तर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं आत्मनिर्भर भारत योजना का खाद्यान्न लाभार्थियों में वितरित किया जा रहा है, के क्रम में माह अगस्त, 2020 के द्वितीय वितरण चक्र जो दिनांक 30.08.2020 तक निर्धारित है, को एक दिवस अर्थात दिनांक 31.08.2020 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

अतः उपरोक्त के दृष्टिगत सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वह अपने-अपने अन्त्योदय, पात्र गृहस्थी एवं आत्मनिर्भर योजना के अन्तर्गत प्रचलित राशन कार्डो में दर्ज यूनिटों पर 05 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल) एवं 01 किग्रा0 चना प्रति कार्ड निःशुल्क उचित दर विक्रेताओं से ई-पाॅस मशीन के माध्यम से दिनांक 31.08.2020 तक सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए नियमानुसार प्राप्त कर सकते हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में सभी कोटेदोरों को दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। 31 अगस्त को जनपद में यह राशन वितरण कड़ी निगरानी में कराया जायेगा। बता दें कि केन्द्र सरकार की ओर से लाॅक डाउन की अवधि में तीन महीने तक ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की थी, लेकिन आर्थिक संकट को देखते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवम्बर तक बढ़ाया है। इसमें सभी राशन कार्ड धारक को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News