जीएसटी का अभियान शुरू छापे से बुढ़ाना में बाजार बंद

बोगस फर्म और फर्जी बिलिंग वालों को पकड़ने के लिए दो माह चलेगा अभियान

Update: 2023-05-16 13:30 GMT

मुजफ्फरनगर। देशभर के साथ ही जनपद में भी व्यापार में फर्जीवाडा कर सरकार को चूना लगाने वालों को पकड़ने के लिए जीएसटी विभाग के द्वारा दो माह का विशेष अभियान मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। इस अभियान के कारण व्यापारियों के साथ ही उद्योगपतियों में भी हलचल मची है। वहीं आज जीएसटी की टीम के द्वारा छापामार कार्यवाही करने के कारण बुढ़ाना के बाजाद में ऐसी दहशत व्याप्त हुई कि चंद ही मिनट में पूरा बाजार बंद हो गया। यहां एक बीज विक्रेता के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्यवाही की गयी है।


बता दें कि जीएसटी चोरी रोकने के लिए वित्त मंत्रालय ने जीएसटी विभाग को सख्त निर्देश दे रखे हैं। इसी के तहत 16 मई से देशभर में दो माह के लिए जांच अभियान शुरू किया गया है। यह 15 जुलाई तक चलाया जायेगा। जीएसटी चोरों को पकड़ने के लिए जीएसटी विभाग के अधिकारी दुकानों और प्रतिष्ठानों पर जाकर दस्तावेजों की जांच करेंगे। इसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। पिछले दिनों रिपोर्ट में बताया गया कि 24 मामलों में 11,000 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता चला है। ऐसी ही टैक्स चोरी के मामलों की रोकथाम के लिए यह दो माह का जांच अभियान शुरू हो रहा है, जिसका नाम फेक जीएसटी रजिस्ट्रेशन रखा गया है।


देशभर के साथ ही जनपद में भी इस अभियान को शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को जीएसटी के जेसी ज्योति स्वरूप श्ुाक्ला के निर्देशन में जनपद में जीएसटी के प्रत्येक ज्यूरिडिक्शनल सर्किल में टीमों ने फेक रजिस्ट्रेशन वाली फर्मो को चिन्हित करते हुए सर्वे शुरू कर दिया है। इसके लिए गत दिवस आईआईए के पदाधिकारी और अन्य औद्योगिक संगठनों के लोगों ने जेसी जीएसटी श्री शुक्ला से मिला था। इसमें आई आई ए चेयरमैन विपुल भटनागर व फेडरेशन अध्यक्ष अंकित सिंघल ने कुछ समस्या रखी, जिस पर ज्योति स्वरूप शुक्ल जाइंट कमिश्नर जीएसटी ने उनको आश्वस्त किया कि किसी का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा, सिर्फ जो पंजीकृत व्यापारी नहीं है उसकी ही जाँच कर पंजीकृत कराया जाएगा। वहीं आज से शुरू अभियान को लेकर श्री शुक्ला ने बताया कि यह कोई जनरल सर्वे नहीं है। इसमें केवल टैक्स चोरी, फर्जी रजिस्ट्रेशन और फर्जी बिलिंग के मामलों को रोकने के लिए कार्यवाही की जायेगी। इसका उद्देश्य फर्जी एवं बोगस फर्मों का पता लगाना है। आजकल बहुत से मास्टरमाइंड अन्य व्यक्तियों के पहचान-पत्रों का दुरुपयोग करके नकली फर्म बना लेते हैं, जिनका असल में कोई व्यापार नहीं होता, बल्कि ऐसी फर्मों का उपयोग फेक आईटीसी क्लेम कराने के उद्देश्य से फर्जी बिल देने के लिए किया जाता है। ऐसे लोग सर्कुलर बिलिंग के माध्यम से जटिल व संदिग्ध लेनदेन की ऐसी प्रक्रिया अपनाते हैं, जिसे ढूँढने में विभाग असफल है, इनको लेकर ही कार्यवाही की जा रही है।


वहीं इस अभियान की शुरूआत के साथ ही आज जीएसटी की टीम ने बुढ़ाना नगर में भी बाजार में छापामार कार्यवाही की तो व्यापारियों में दहशत बनी नजर आई। ज्वाइंट कमिश्नर श्री शुक्ला ने बताया कि टीम ने बुढ़ाना में रूटीन चैकिंग की है। वहां पर भूषण बीज विक्रेता के प्रतिष्ठान पर टीम ने चैकिंग की है। इसमें अभी कुछ सामने नहीं आया है। टीम कार्यवाही कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि देा माह के अभियान में भी व्यापारियों को घबराने की जरूरत नहीं है।


Similar News