खतौली। सीबीएसई द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। गोल्डन हार्ट एकेडमी बुढाना रोड खतौली का कक्षा 12 वी परीक्षा परिणाम 99.20 प्रतिशत, हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 12 में 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हर्ष ने स्कूल टाॅप किया। वही हाईस्कूल में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर खुशी शर्मा प्रथम स्थान पर रही।
स्कूल की प्रधानाचार्या रूहामा अहमद तथा प्रबंधक अकील अहमद ने बताया कि कक्षा 12 में हर्ष ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, मौहम्मद कैफ ने 95.4प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा आस्था चैहान ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। दीपाली सिंह ने 93.6, वेदांत जैन ने 91.8, अनुष्का सोम ने 91.6, दिव्यांशी ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के टाॅप टेन में शामिल हुए। वही हाईस्कूल में खुशी शर्मा ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, उदित्य सोम ने 94.4 अंक प्राप्त कर द्वितीय, प्रांजल सिंह ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। हरसिमर कौर ने 92.6 प्रतिशत, कृतिका चैधरी ने 92.4 प्रतिशत, वंश सैनी 91.8 प्रतिशत, नवनीत खारी 91.6 प्रतिशत, फलक मलिक 91.2 प्रतिशत, इशिका मोघा ने 91 प्रतिशत, कार्तिक ठाकरान ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टाॅप टेन में शामिल रहें।