विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
विकसित भारत संकल्प यात्रा में हजारों लोगों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया, सीएमओ ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया;
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत सदर ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हजारों लोगों ने उत्साह के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत थिएटर वाहन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियां के बारे में जानकारी ली। इसी के साथ ही मेले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी के द्वारा अपने अनुभवों को लोगों के साथ साझा किया गया।
इसके साथ ही बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जनजागरूकता दी गई तथा शिविर में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की स्क्रीनिंग भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य चिकित्सा, उपचार एवं परामर्श प्राप्त किया।