असिस्टेंट कमिश्नर के फ्लैट में लगी भयंकर आग

राज्य जीएसटी विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत श्री चौरसिया के जानसठ रोड स्थित ओम पैराडाइज के बंद फ्लैट में भयंकर आग लग जाने से बीती रात अफरा-तफरी का माहौल बन गया

Update: 2020-10-19 05:01 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर से सटे पॉश इलाके की वीआईपी कॉलोनी में एक अधिकारी के बंद फ्लैट में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस भयंकर आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को कई घंटे तक जूझना पड़ा। पुलिस और फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर आग बुझाने के लिए डटे रहे। आग लगने के कारण फ्लैट के आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया था। इस भयंकर आग के कारण लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। आग के कारणों को जानने के लिए फायर ब्रिगेड के अफसरों ने जांच शुरू कर दी है। 

 प्राप्त जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड पर स्थित  ओम पैराडाइज कॉलोनी में  राज्य जीएसटी (वाणिज्य कर विभाग)  में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत श्री चौरसिया एक प्लेट में रह रहे हैं। रविवार देर रात उनके बंद फ्लैट में पड़ोसियों ने अचानक ही खिड़की से आग की तेज लपटें निकलते हुए देखी तो हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड के साथ पुलिसकर्मी ओम पैराडाइज मैं पहुंच चुके थे। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने तेजी से आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था। पड़ोसियों का कहना है कि आग लगने के बाद तेज विस्फोट भी सुनाई दिया था। जिसके कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि एलपीजी गैस सिलेंडर के कारण घर में आग लगी है।

भयंकर आग की सूचना पर पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप नजर आया वहीं मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया था। असिस्टेंट कमिश्नर के फ्लैट के आसपास रहने वाले परिवारों में दहशत साफ नजर आ रही थी पड़ोस के फ्लैट से लोग बाहर निकल गए थे मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड के सीएफओ और एफएसओ  के साथ ही सीओ नई मंडी धनंजय सिंह नई मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा तथा सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर डीके त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे।

एफएसओ ऋषभ पवार ने बताया कि ओम पैराडाइज में असिस्टेंट कमिश्नर श्री चौरसिया के फ्लैट में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी कर्मचारियों के साथ भेजी गई थी। लेकिन मौके पर आग का प्रभाव अधिक होने के कारण तीन गाड़ियां भेजी गई काफी देर में आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के सही कारण अभी सामने नहीं आ पाए हैं। इसके लिए जांच की जा रही है कुछ लोगों का कहना है कि आग सिलेंडर फटने के कारण लगी है। जबकि शार्ट सर्किट से भी आग लगने की संभावना है। उन्होंने बताया कि करीब 6:30 बजे असिस्टेंट कमिश्नर अपना फ्लैट बंद करके बाहर चले गए थे। इसके बाद ही फ्लैट के अंदर आग लगने की घटना घटित हुई उन्होंने इस अग्निकांड में लाखों रुपए की क्षति होने की संभावना जताई है।  बताया गया है कि असिस्टेंट कमिश्नर राज्य जीएसटी वर्तमान में जनपद सहारनपुर में तैनात हैं।

Tags:    

Similar News