दूसरी बार भी नहीं हुआ अस्पताल पार्किंग का ठेका

बाग बहार के लिए भी ठेकेदारों ने नहीं लगाई कोई बोली, वित्तीय वर्ष घटाने की मांग

Update: 2023-06-19 12:59 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा आज दो ठेकों की नीलामी के लिए पालिका सभागार में बोलीदाता ठेकेदारों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन घंटों की गहमागहमी और मान-मनौवल के बाद भी पालिका प्रशासन दोनों ठेकों की नीलामी कराने में सफल नहीं हो पाया है। इसमें दूसरी बार भी जिला अस्पताल के पास वाली पार्किंग का ठेका स्थगित किया गया है तो वहीं बोर्ड मीटिंग में सभासदों की नाराजगी के बाद लाये गये बाग बहार के ठेके की नीलामी भी नहीं हो पाई।


बता दें कि कम्पनी बाग में प्रत्येक दो वर्ष के लिए पालिका प्रशासन के द्वारा बाग बहार का ठेका छोड़ा जाता है, लेकिन पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण इस बार यह ठेका ज्यादा लेट कर दिया गया। इस साल की बाग बहार का सीजन समाप्त हो रहा है। ऐसे में पालिका प्रशासन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के लिए करीब नौ लाख रुपये से अधिक की सरकारी बोली के लिए बाग बहार का ठेका छोड़ने के लिए ठेकेदारों को आमंत्रित किया था। वहीं अस्पताल पार्किंग का ठेका पूर्व में भी ठेकेदारों के पूल के कारण स्थगित किया गया था। पालिका सूत्रों के अनुसार दोनों ठेकों में छह छह ठेकेदारों ने प्रतिभाग किया, लेकिन बोली किसी ने नहीं लगाई। इसमें अस्पताल पार्किंग के ठेके के लिए सरकारी बोली ज्यादा बताई गई और ठेकेदारों ने इसको कम करने पर जोर दिया, लेकिन पालिका प्रशासन ने इंकार किया तो ठेकेदारों ने पूल कर बोली नहीं लगाई। वहीं कम्पनी बाग के बाग बहार के ठेके लिए भी ठेकेदारों ने इस साल की फसल खत्म होने का हवाला देते हुए हुए इसमें वित्तीय 2023-24 को खत्म करने की मांग की, जिसे पालिका प्रशासन ने खारिज कर दिया तो इसमें ठेकेदारों ने बोली नहीं लगाई।


Similar News