होटल कर्मी की हत्या कर शव कमरे में फेका, क्षेत्र में सनसनी फैली

Update: 2024-05-12 09:49 GMT

खतौली। जीटी रोड स्थित गांव घासीपुरा में होटल कर्मचारी की हत्या के बाद उसका शव कमरे में फेंक दिया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकला। पुलिस ने शव का पंचनामा भर परीक्षण के लिए भिजवा दिया। पुलिस उसके साथ रहने वाले युवक की तलाश में लगी है। म्रतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल निवासी आशुतोष उर्फ अमित रावत पिछले डेढ़ वर्ष से मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर स्थित पंजाबी चाब होटल पर काम करता था। पंजाबी चाब होटल के स्वामी अमित कुमार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने घटना सार का मौका मुआयना किया। मामले की जानकारी पर को खतौली यतेंद्र नागर भी मौके पर पहुंच गए।

सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि होटल कर्मचारी आशुतोष उर्फ अमित मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र निवासी युवक सागर के साथ घासीपुरा में किराए के मकान में रहता था। कमरे के भीतर उसका शव मिला है, जबकि बाहर से ताला लगा हुआ था। फोरेंसिक टीम और पुलिस कर्मियों ने शव को किसी तरह से बाहर निकाला है। मृतक के सिर पर दो स्थानों पर चोट के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया आशुतोष की हत्या होना प्रतीत हो रहा है। उसके साथ रहने वाला युवक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। शव को परीक्षण के लिए भिजवा दिया गया है

Similar News