दहेज की खातिर पत्नी की हत्या में पति गिरफ्तार

तितावी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेन्द्र वशिष्ठ ने की कार्यवाही, दो साल पहले ही हुई थी पानीपत निवासी युवती की शादी

Update: 2021-02-10 09:25 GMT

मुजफ्फरनगर। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पर शिकंजा कसा, जिसके लिए युवती के परिजन भी पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा कर रहे हैं।

प्राप्त समाचार के अनुसार तितावी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पानीपत के ग्राम ब्रह्मपुर निवासी महमूद पुत्र शकरुद्दीन ने बताया कि उसने अपनी बेटी मुस्कान की शादी दो साल पहले जुल्फिकार पुत्र गय्यूर निवासी ग्राम नरोत्तमपुर माजरा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक की थी। शादी के बाद से ही उसकी बैटी मुस्कान को उसका पति जुल्फिकार व ससुर गय्यूर आदि परेशान करते थे। मुस्कान को अतिरिक्त दहेज में अन्य सामान लाने की मांग की जाती थी।


इसी चलते उसका प्लाट भी इन लोगो ने बिकवा दिया था। गत शाम उनको सूचना मिली कि उनकी बेटी मुस्कान को उसके पति जुल्फिकार ने जहर देकर मार डाला है। जिला अस्पताल में उनकी बेटी की लाश रखी है। सूचना पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेन्द्र वशिष्ठ मौक पर पहुंच गए, जिसके बाद हत्यारोपी पति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। जबकि आरोपी ससुर की तलाश जारी है। आरोपी पति को पुलिस ने जेल भेज दिया है। 

Tags:    

Similar News