जानसठ कोतवाली में इंस्पेक्टर डीके त्यागी का स्वागत

एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद पुलिस की ओवरहालिंग किये जाने के आज दूसरे दिन थानों में विदाई और स्वागत का माहौल बना नजर आया। नये थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्जों ने अपने अपने चार्ज संभाले और इस दौरान उनका स्वागत किया गया।

Update: 2021-02-13 10:16 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा गत दिवस बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग मेें तबादले किये गये। कई थाना प्रभारियों को इधर उधर किया गया तो 20 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र भी बदले गये। करीब 50 उप निरीक्षकों को गैर जनपद स्थानांतरण होने के कारण कार्यमुक्त किया गया।


एसएसपी के इस फेरबदल का असर आज दूसरे दिन थानों में नजर आया। सिविल लाइन से जानसठ पहुंचने पर कोतवाल इंस्पेक्टर डीके त्यागी का पुलिस कर्मियों ने स्वागत किया गया तो वहीं जानसठ कोतवाल रहे इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी को विदाई दी गयी।


इंस्पेक्टर डीके त्यागी को किस्मत कनेक्शन बेजोड होने के कारण क्राइम कंट्रोल में माहिर माना जाता है। सिविल लाइन थाने में दो बार प्रभारी रह चुके इंस्पेक्टर डीके त्यागी को एसएसपी ने अब जानसठ कोतवाली का प्रभारी बनाया है। शुक्रवार को तबादला आदेश जारी होने के बाद शनिवार सुबह डीके त्यागी जानसठ कोतवाली पहुंचे, तो यहां पुलिस कर्मियों ने सीओ शकील अहमद और निर्वतमान प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी के साथ उनका गरमजोशी से स्वागत किया।


इसके अलावा निधि चौधरी ने भी आज सवेरे महिला थाना प्रभारी का प्रभार संभाल लिया। उन्होंने अपने कार्यालय में फरियादियों की शिकायतों को सुना और आवश्यक कार्यवाही की। निधि चौधरी सिविल लाइन थाना क्षेत्र की स्टेडियम चौकी प्रभारी भी रह चुकी हैं।


इसके साथ ही मीरापुर थाने में एसएसआई प्रदीप चीमा, बीआईटी चैकी इंचार्ज नवीन सैनी व सम्भलहेड़ा चैकी इंचार्ज करन नागर को भी थाना प्रभारी और साथी पुलिस कर्मियों द्वारा विदाई दी गयी। 

Tags:    

Similar News