पुलिस का मस्जिदों में जाकर लाउडस्पीकर को उतरवाना उचित नहींः जमीयत उलमा हिंद
अजान के लिए लगे हुए लाउडस्पीकर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार लगे हैंः जमीयत उलमा हिंद;
जमीयत उलमा जिला मुजफ्फरनगर ने अपील करते हुए कहा है की जनपद की मस्जिदों में अजान के लिए लगे हुए लाउडस्पीकर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार लगे हुए हैं। लेकिन फिर विभिन्न जगहों से शिकायत मिल रही है की स्थानीय पुलिस मस्जिदों में जाकर लाउडस्पीकर को उतर वा रही है। जोकि उचित नहीं है। जमीयत ने गुजारिश की है कि इस संबंध में सभी थानों को निर्देशित किया जाये की कोई भी मानक के अनुसार लाउड स्पीकर चल रहा है तो मस्जिदों के इमामी एवम जिम्मेदारों को परेशान ना किया जाये। जमीयत उलमा के पदाधिकारी समस्त गांवो व सभी कस्बों में निवास करते हैं। जमीयत उलमा हिंद के पदाधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित आवाज को बजाने के लिए पूर्व से ही सभी मस्जिद के जिम्मेदारों को निर्देशित कर रखा है की सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ही सभी मस्जिदों के लाउडस्पीकर को चलाये जाए। जमीयत ने कहा कि अगर फिर भी ऐसी कोई शिकायत है तो आप हमे सूचना करा दे जिससे हम आपका सहयोग कर सके। जमीयत उलमा हिंद आप से आशा करती है की हमारी निम्न बातों पर विचार विमर्श किया जायेगा। मौलाना मुकर्रम अली कासमी कनवीनर जमीयत उलमा हिंद मुजफ्फरनगर मौलाना मुदस्सिर कासमी खतौनी हाफिज शेरदीन हाजी अजीजुमान कारी फुरकान व पाधिकारी व कार्यकर्ता जमीयत उलमा हिंद आदि शामिल रहे।