मुजफ्फरनगर। जिले में दो लड़कियों का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर लड़कियों को बरामद करने की मांग पुलिस से की है, वहीं लाइनमैन को मारपीट कर घायल कर दिया गया। थाना भोपा क्षेत्र के गांव गडवाडा निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 04 अपै्रल को वो अपनी पत्नी के साथ बाहर गया हुआ था। इसी बीच उसकी नाबालिग लड़की घर पर ही थी, सुबह के समय अंकित पुत्र रिषीपाल अपने साथी सोनू पुत्र रविन्द्र के साथ उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया। गांव के एक ग्रामीण ने उनको देखा तो फोन पर लड़की के पिता को सूचना दी। लड़की को तलाश करने पर पता नहीं चला तो मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं खतौली थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा निवासी एक व्यक्ति ने थाने में सूचना देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री के 01 अपै्रल को गायब होने पर थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार को जानकारी मिली कि गांव का ही धीरज पुत्र देवेन्द्र अपने दोस्त अजय उर्फ मोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव मुबारिकपुर मवाना उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गये हैं। पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव खुब्बापुर निवासी नीटू पाल पुत्र श्रीपाल ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो पुरा बिजलीघर पर संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत है। वो विगत दिवस जब बिजली की लाइन को ठीक करने के लिए जा रहा था तो रास्ते ें अरविंद इंटर काॅलेज पुरा के पास उसको दो बाइकों पर पांच युवकों ने रोक लिया। इनमें से कई ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे। बाइक सवारों ने आते ही लाइन मैन नीटू पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और मारपीट कर फरार हो गये। नीटू ने पुलिस को बताया कि इनमें से दो हमलावरों की पहचान विशाल पुत्र बबलू और प्रशांत पुत्र ओमपाल के रूप में उसने की है। पुलिस ने दोनों को नामजद करते हुए अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।