महंगाई को लेकर 13 को प्रदर्शन करेगी क्रांति सेनाः ललित मोहन

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा-योगीराज में बेलगाम हो रहे नौकरशाह, जनता की सुनवाई नहीं

Update: 2022-09-11 11:00 GMT

मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना ने 13 सितम्बर को बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी,और भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा कि जनहित के मुद्दो को नजरंदाज करने की कोशिश की जा रही है। आज पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत नए नौजवानों को पार्टी से जोड़ने की कवायद में कार्यालय पर आयोजित बैठक में क्रांतिसेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने यह घोषणा की। बैठक का संचालन सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अमित अग्रवाल बंटी ने किया। ललित मोहन शर्मा ने कहा कि योगी सरकार में नौकरशाह बेलगाम हो गया है, किसी की कोई सुनवाई नहीं है, सरकारी दफ्तरों में जनता का जमकर शोषण हो रहा है और जनप्रीनिधि विकास के नाम की माला जपने में लगे हैं। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से भ्रष्ट अफसरों पर लगाम लगाने की मांग की।



इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित अग्रवाल व जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल ने पार्टी में शामिल होने वाले संजीव तायल,अरुण शर्मा, प्रशांत गर्ग, अमित कुमार, अर्पित गर्ग, सोनू वर्मा, अंशुल गर्ग को भगवा पटका पहनकर क्रांतिसेना की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि क्रांतिसेना हिंदुत्व और जनहित के मुद्दों को उठाने वाला एकमात्र ऐसा संगठन है जो बिना किसी भेदभाव के हिंदू समाज की जरूरत के वक्त खड़ा मिलता है। उन्होंने युवाओं को क्रांतिसेना के झंडे के नीचे एकत्र होने का आह्वान किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शरद कपूर, अनुज चौधरी, गौरव गर्ग, नरेंद्र ठाकुर, सुनील सैनी, ब्रजपाल कश्यप, मंगतराम खटीक, जितेंद्र गोस्वामी, आशीष मिश्रा, राजन वर्मा, ललित रुहेला, राजेंद्र तायल, मोनू सौशैलेंद्र तायल, प्रदीप जैन, अमित ठाकुर, मोनू बंसल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Similar News