लाउडस्पीकरों को पूर्ण रूप से बन्द न कराकर आवाज धीमी करायी जायेः एआईएमआईएम
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन की ओर से लाउडस्पीकर पर रोक से सम्बंधित हम अपनी आपत्ति जाहिर कर रहे है। हमारे या किसी के गावं या हस्ती में न तो मन्दिर के लाउडस्पीकरों के मुस्लिमो को कोई आपत्ति और न ही हिन्दूओं को मस्जिदों के लाउडस्पीकर से किसी भी तरह की कोई आपत्ति है। लाउडस्पीकरों पर पूर्ण रूप से रोक न लगाकर आवाज धीमी करने का कोई फरमान भी जारी कर सकते हैं। क्योंकि पूर्व से ही यह गंगा यमुना तहजीव का एक उदाहरण का हिस्सा है। पहले भी मस्जिदों से लाउडस्पीकरों में अजान व मन्दिरों से आरती होती चली आ रही है। ऑल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मरलमीन की ओर से डीएम से गुजारिश कि है कि लाउडस्पीकरों को पूर्ण रूप से बन्द न कराकर आवाज धीमी करायी जाये ।