बुलेट न देने पर विवाहिता का हो रहा उत्पीड़न!

महिला ने थाना प्रभारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में यह भी अवगत कराया है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसके ससुराल वाले उसे बेवजह परेशान कर रहे हैं,

Update: 2020-08-20 10:01 GMT

मुजफ्फरनगर। इन्द्रा कालोनी निवासी महिला दीपा वर्मा ने सिविल लाईन थाना प्रभारी को दिये गये ज्ञापन में अवगत कराया है कि उसकी शादी रामपुर तिराहा निवासी विशाल वर्मा के साथ हुई थी, जिसमें 12 लाख रूपये खर्च किये गये थे, किन्तु शादी के बाद से ही महिला के ससुराल वालों की दहेज की भूख बढती गई और अब वे महिला से दहेज में बुलेट मोटरसाईकिल लाने की मांग करने लगे हैं।

महिला ने थाना प्रभारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में यह भी अवगत कराया है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसके ससुराल वाले उसे बेवजह परेशान कर रहे हैं, जिस कारण अब वह इंसाफ चाहती है। महिला ने सिविल लाईन थाना प्रभारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में ससुरालियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। 

Tags:    

Similar News