मीरापुर की बेटी शिवानी की मेरठ में हत्या

दहेज की खातिर ससुराल वालों ने हत्या कर शव फांसी पर लटकाया, हत्या के बाद आरोपी हुए घर से फरार;

Update: 2023-12-02 09:48 GMT

जनपद के मीरापुर टाउन की बेटी 26 वर्षीया शिवानी की मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र के विश्व एन्क्लेव में दहेज के लिए हत्या कर दी गई। घटना के बाद पति सहित ससुराल वाले फरार हो गए। सूचना पर शिवानी की ससुराल पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को की गई शिकायत में आरोप लगाया कि शिवानी की हत्या करने के बाद उसके पति और ससुराल वालों ने उसका शव फंदे पर लटकाकर वारदात को आत्महत्या दर्शाने की कोशिश की गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस दहेज हत्या मानते हुए भी जांच के लिए तथ्य जुटा रही है। मेरठ पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2020 में मीरापुर की रहने वाली शिवानी गुप्ता की शादी विश्व एन्क्लेव के रहने वाले अंबुज गुप्ता पुत्र डाल चंद गुप्ता के साथ हुई थी। उनका दो साल का बेटा भी है। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। कई बार दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया। आरोप है कि सास सरला देवी, ससुर डाल चंद और पति अंबुज गुप्ता कई दिन से दहेज की मांग कर रहे थे। शिवानी के भाई शिवम ने बताया कि शाम साढ़े चार बजे फोन आया कि बीमारी के चलते शिवानी की मौत हो गई है, आप मेरठ आ जाओ। इसके वह और परिवार के अन्य लोग यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि शिवानी के गले में चोट का निशान था। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि शिवानी को फंदे पर लटकाने के बाद शव को नीचे उतारा गया। जमीन पर गद्दा डालने के बाद शिवानी का शव उस पर छोड़कर ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए। शिवम और परिजनों ने हत्या के आरोप में केस दर्ज कराने की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। टीपी नगर थाने के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। घटना की जांच की जा रही है। आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिवानी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Similar News