भारत में पहली बार पानी के नीचे दौड़ी मेट्रो ट्रेन

देश मे पहली बार किया पानी के नीचे दौडने वाली मैट्रो ट्रेन का ट्रायल

Update: 2023-04-12 13:21 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में देश की पहेली पानी के नीचे दौड़ी मेट्रो ट्रेन का ट्रायल किया किया। भारत में यह पहली अंडरवारटर मेट्रो परियोजना है। बुधवार को अंडरवाटर मेट्रो परियोजना के तहत देश की पहेली अंडर वाटर मेट्रो का टट्रेल किया गया। हावड़ा मैदान स्टेशन तक मेट्रो रेल की रैक नंबर MR-612 ने पहली यात्रा नदी में तल से करीब 13 मीटर नीचे की । मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा है कि मेट्रो रेलवे के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि कई बाधाओं को पार करने के बाद हम हुगली नदी के नीचे रेक चलाने में सफल हुए हैं। कोलकाता में इसके लिए हुगली नदी के नीचे एक सुरंग का निर्माण किया गया है। इस ट्रैन की स्पीड 80 किमी प्रति घंटे की होगी। सात महीने के ट्रायल के बाद इसे नियमित रूप से चलाया जाएगा।और इसके बाद इस खंड पर नियमित सेवाएं शुरू हो जाएंगी।



Similar News