मंत्री कपिल देव ने किया आईटीआई का औचक निरीक्षण, मिली खामियां
प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं से वार्ता कर समझी समस्या, प्राचार्य को दिये व्यवस्था बनाने के निर्देश
मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव के कारण लागू आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जाने के बाद सोमवार को प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मेरठ रोड स्थित आईटीआई का निरीक्षण किया और वहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से व्यवस्था एवं समस्याओं को लेकर भी वार्ता की। इस निरीक्षण में कई खामियां मिली, जिनको लेकर उन्होंने संस्थान के प्राचार्य को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये।
बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। 13 मई को मतगणना के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा सभी परिणाम जारी कर दिये जाने के साथ ही आदर्श आचार संहिता को सभी समाप्त कर दिया गया है। इसके बाद सोमवार को सवेरे प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने आदर्श आचार संहिता खत्म होते ही आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर का औचक निरीक्षण किया। मंत्री कपिल देव ने बताया कि निरीक्षण में कुछ खामियां भी आईटीआई में मिली हैं। यहां पर जो खामियां पाई गई उनका जल्द से जल्द निस्तारण करने व संस्थान को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके द्वारा प्रशिक्षुओं से वार्ता कर उनसे समस्या और व्यवस्था को लेकर भी जानकारी ली गयी तथा कौशल विकास के लिए उनका उत्साहवर्धन किया।