कश्मीर में जी-20 बैठक में शामिल हुए मंत्री संजीव और कपिल
मंत्रियों ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज कश्मीर बदल रहा है, इस बदलाव को देश और दुनिया देख रही है
मुजफ्फरनगर। जम्मू कश्मीर में चल रहे जी-20 सम्मेलन के साथ ही अन्य विभागीय योजनाओं पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में मुजफ्फरनगर के सांसद एवं केन्द्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान और नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी शिरकत कर रहे हैं। दोनों मंत्रियों ने आज वहां पर विश्व दुग्ध दिवस मनाया और कार्यक्रमों में शिरकत की।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरूवार को विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर केन्द्रीय पशुपालन मत्स्य एवं डेयरी विभाग के साथ ही जम्मू कश्मीर सरकार केकृकृषि उत्पादन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम का जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केन्द्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला,ं केन्द्रीय मंत्री मुरूगन एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. बालियान ने कार्यक्रम में अपना सम्बोधन व्यक्त करते हुए दुग्ध विकास एवं किसानों के लिए किये गये केन्द्र सरकार के कार्यों को सामने रखा। उन्होंने विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पूर्व जम्मू कश्मीर के समर कैपिटल श्रीनगर में पशु चिकित्सा संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। वहीं नगर विधायक एवं मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जी 20 बैठक के बाद दुग्ध विकास दिवस पर आयोजित सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान,के साथ शिरकत की। यहां उन्होनेे कई प्रदेशो से आये मंत्रियो के साथ मुलकात भी की। उन्होने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व मे कभी आतंकवाद का पर्याय रहने वाला कश्मीर भी बदल रहा हैं और इस बदलाव को जी 20 बैठक के माध्यम से देश और दुनिया के लोगो ने नजदीकी से देखा हैं।