Muzaffarnagar..त्रिस्तरीय सुरक्षा में होगी मतगणना, नहीं होगा सार्वजनिक अवकाश

Update: 2023-05-12 10:41 GMT

मुजफ्फरनगर। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि मतगणना की अंतिम तैयारियों को परख लिया गया है। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच निष्पक्ष और पारदर्शी परिणाम देने की हमारी तैयारी है। उन्होंने बताया कि मतगणना दिवस 13 मई को जनपद में स्कूल कॉलेज और बाजार यथावत खुलेंगे, कोई सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं है। 

एडीएम प्रशासन ने मतगणना की व्यवस्था को लेकर बताया कि जनपद की दस नगरीय निकायों में 647590 मतदाताओं में से चार मई को 57.24 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं। 13 मई को जिले के चार मतगणना स्थलों पर 371672 वोटरों द्वारा किये गये मतदान की गणना कराने की व्यवस्था की गयी है। इनमें मुजफ्फरनगर पालिका के 55 वार्ड में हुए 50.19 प्रतिशत मतदान में 211491 मतों की गणना कराने के लिए 160 टेबिल लगाई गयी हैं। 80 टेबिल पर अध्यक्ष और 80 टेबिल पर सदस्य पद के प्रत्याशियों को पड़े वोटों की गणना होगी। एक टेबिल पर पांच कर्मचारी लगाये गये हैं। इनमें एक सुपरवाइजर, तीन गणना सहायक और एक चपरासी रहेगा। नवीन मण्डी स्थल कूकड़ा में मुजफ्फरनगर पालिका के साथ ही नगर पंचायत पुरकाजी और चरथावल की मतगणना होगी। नगरपालिका खतौली की मतगणना कबूल कन्या इण्टर कॉलेज खतौली, नगर पंचायत जानसठ, मीरापुर और भोकरहेडी की मतगणना डीएवी इण्टर कॉलेज जानसठ और नगर पंचायत बुढ़ाना, शाहपुर तथा सिसौली की मतगणना डीएवी इण्टर कॉलेज बुढ़ाना में कराई जायेगी। इसके लिए पुलिस फोर्स, सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी।

Similar News