मुजफ्फरनगर.. सीडीओ-एडीएम ने परखी चुनावी तैयारी

चुनाव कार्यालय का निरीक्षण कर दिये नामांकन व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश, सिटी मजिस्ट्रेट ने कलेक्ट्रेट में शुरू कराई बेरिकेडिंग, मंगलवार से शुरू होंगे नामांकन

Update: 2023-04-10 12:55 GMT

मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही जिला प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ गया है। सोमवार को दिन निकलने के साथ ही एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अगुवाई में कचहरी परिसर में मंगलवार से शुरू हो रही निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई थी। इन तैयारियों का जयजा लेने के लिए पहुंचे सीडीओ संदीप भागिया के साथ एडीएम प्रशासन ने चुनाव कार्यालय और कचहरी परिसर का निरीक्षण किया तो वहीं सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने चार्ज संभालने के साथ ही कचहरी में नामांकन के लिए बेरिकेडिंग कार्य कराना प्रारम्भ कर दिया था। सीडीओ संदीप भागिया और एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने सोमवार को सवेरे चुनाव कार्यालय का निरीक्षण करते हुए एडीईओ संजीव कुमार के साथ नामांकन प्रक्रिया के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए तैयारियों का जायजा लिया।


इस दौरान दोनों अधिकारियों के साथ जिले में तबादला होकर आई एसडीएम अपूर्वा यादव भी मौजूद रहीं। एडीएम प्रशासन ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए चेयरमेन और सदस्य पदों के नामांकन के लिए कचहरी परिसर में ही व्यवस्था की गयी है। मुजफ्फरनगर पालिका के लिए सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है। इसके साथ ही दूसरे आरओ को अपने अपने कार्यालयों में नामांकन की तैयारी के दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। नामांकन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गयी है। वहीं पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था भी रहेगी। मंगलवार को सवेरे 10 बजे से नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था शुरू होगी, जोकि 17 अपै्रल तक जारी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया है। पालिका और नगर पंचायतों के ईओ को राजनीतिक होर्डिंग और बैनर आदि उतरवाने के लिए कहा गया है। रात्रि से ही काम शुरू कर दिया गया था।


Similar News